Lalan Singh On Delhi Result 2025: 70 सीटों पर हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. फिलहाल, 10 राउंड वोटों की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में आगे चल रही है. इस पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Trending Photos
Lalan Singh On Delhi Result 2025: 70 सीटों पर हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. फिलहाल, 10 राउंड वोटों की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में आगे चल रही है. इस पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा- 'पहले से पता था आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 11 वर्षों तक शासन किया और 11 वर्षों में बात बनाने के अलावा कोई काम नहीं किया, सिर्फ ठग करना, केंद्र के साथ लगातार दिल्ली के विकास को अवरोध करना और अपना फोटो चमकाने विज्ञापन में पूरी दिल्ली का बजट खर्च करना, यही आम आदमी पार्टी का काम रहा. हम लोग चुनाव प्रचार में घूम रहे थे तो हर मोहल्ले में लोग कह रहे थे काम ही नहीं किया है तो वोट क्यों दें?'.
यह भी पढ़ें: बिहार में हिंदी के टीचर पढ़ाएंगे अंग्रेजी और संस्कृत, शिक्षा विभाग का अजीब फरमान
इसके आगे ललन सिंह ने कहा- 'दिल्ली की गलियों का हालात बदतर था, पीने का पानी दिल्ली में नहीं मिल रहा था और यह बात बना रहे थे. बात तो बन ही रहे थे, उसके साथ-साथ माल भी बन रहे थे. दोनों काम कर रहे थे. दिल्ली की जनता ने इस बार अपना निर्णय दे दिया है'. इसके आगे केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया कि पूर्वांचल की सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. तो इस पर ललन सिंह ने कहा कि- 'बिल्कुल आम आदमी पार्टी आपको याद होगा. जब कोरोना कल में सारे पूर्वांचल के लोगों को बस पर बैठकर और बॉर्डर पर लाकर छोड़ दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार के जो लोग वहां रह रहे थे, उनके लिए वहां कैंप चलवाया. भोजन की व्यवस्था करवाया हर आदमी के खाते में एक 1 हजार भेजा'.
केजरीवाल पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा- 'इन्होंने सबको भेज दिया था, पूर्वांचल लोगों को क्यों बयान दिया, क्या बयान दिया था कि पूर्वांचल के लोग पटना से आते हैं 500 का टिकट कटवा करके ट्रेन पर चढ़ते हैं. दिल्ली में 5 लाख का इलाज करा कर चले जाते हैं. दिल्ली आपकी जागीर नहीं है. दिल्ली के लोग ने बता दिया है कि दिल्ली आपकी जागीर नहीं है. दिल्ली में जो काम करेगा वह शासन करेगा.
यह भी पढ़ें: 'विश्वास का भी...', महाकुंभ आए बिहार के विधायक ने ये क्या बोल दिया?
इसके अलावा प्रधानमंत्री से मुलाकात पर ललन सिंह ने कहा- 'प्रधानमंत्री से हम लोगों ने मुलाकात की थी. देवेश चंद ठाकुर जी भी थे. सभी सांसद एनडीए के थे. हम लोगों ने प्रधानमंत्री जी का भार व्यक्त किया, जो बिहार के लिए बजट में प्रावधान किया. हम लोग उनको बधाई देने गए थे.
यह भी पढ़ें: 70 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता की मौत, पिछले 16 दिनों से अस्पताल में थी भर्ती
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!