Dhanbad News: भू-माफिया के खिलाफ ग्रामीणों का हल्लाबोल, सरकारी जमीन पर कब्जे का कर रहे विरोध
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2637092

Dhanbad News: भू-माफिया के खिलाफ ग्रामीणों का हल्लाबोल, सरकारी जमीन पर कब्जे का कर रहे विरोध

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में भू-माफिया का वर्चस्व बढ़ता ही जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिले के बागसूमा पंचायत अंतर्गत कुरची गांव के हरिजन टोला में भू-माफिया ने जमीन पर कब्जा कर लिया है.

भू-माफिया के खिलाफ ग्रामीणों का हल्लाबोल, सरकारी जमीन पर कब्जे का कर रहे विरोध

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में भू-माफिया का वर्चस्व बढ़ता ही जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिले के बागसूमा पंचायत अंतर्गत कुरची गांव के हरिजन टोला में भू-माफिया ने जमीन पर कब्जा कर लिया है. जानकारी के मुताबकि, कुरची गांव के हरिजन टोला में मिडिल स्कूल के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर भू-माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा किया गया है. वहीं भू-माफिया द्वारा जमीन कब्जा करने ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर दर्जनों ग्रामीण गोलबंद होकर गोबिंदपुर अंचल कार्यालय पहुंचे और वहां विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में घूसखोरी एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने इंडिया ब्लॉक में रहते कराई थीं 4 बैठकें, जब से निकले एक भी मीटिंग नही

बताया जा रहा है कि स्कूल के बगल वाली जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा किया है. यही वजह है कि सरकारी जमीन को बचाने के लिए स्कूल के बच्चे भी आंदोलन का हिस्सा बने. इस संबंध में पंचायत समिती सदस्य ने कहा कि हरिजन टोला में स्थित सरकारी स्कूल के पास एक एकड़ बहत्तर डीस्मिल सरकारी जमीन है. जिसपर भू-माफियाओं के द्वारा कब्जा किया जा रहा है. इस संबंध में कई बार उपायुक्त, अंचल अधिकारी को लिखित एवं मौखिक शिकायत किया गया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: प्रगति यात्रा में सीएम नीतीश जो वादा किया, उसपर काम हुआ शुरू

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक एकड़ से अधिक जमीन पैसे लेकर अंचल कार्यालय द्वारा दस्तावेज से छेड़छाड़ कर जमीन माफिया के नाम कर दिया गया है. जिसपर अवैध निर्माण कार्य चल रहा है. इसको लेकर ग्रामिणो में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि सीओ धर्मेन्द्र दुबे की कार्यशैली इस मामले में सही नही है.

यह भी पढ़ें: पैसे देने के बहाने बुलाया घर और कर दिया गैंगरेप, फिर पेट्रोल से शव जलाया

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news