रात के अंधेरे में पुलिस ने मनीष यादव को किया ढेर, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2637133

रात के अंधेरे में पुलिस ने मनीष यादव को किया ढेर, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग

Gopalganj Crime News: गोपालगंज पुलिस ने कुख्यात अपराधी मनीष यादव का एनकाउंटर कर दिया है. मनीष यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वह उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवानपुर टोला निवासी ललन यादव का पुत्र था.

मनीष यादव का एनकाउंटर

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में पुलिस और कुख्यात अपराधी मनीष यादव के बीच 7 फरवरी, 2025 शुक्रवार की रात को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में अपराधी 50 हजार का इनामी मनीष यादव ढेर हो गया. वहीं, इस दौरान लगने से एसटीएफ का जवान रोशन कुमार घायल हो गए हैं. घायल जवान का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

दरअसल, गोपालगंज पुलिस शुक्रवार देर रात मनीष यादव को गिरफ्तार कर गोपालगंज ला रही थी, तभी गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के समीप अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद कुख्यात अपराधी मनीष यादव भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ शुरू हो गई. गोली लगने से मनीष यादव की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:सरसों का खेत... प्रेमी-प्रेमिका लव... अब मिला लड़के का शव, जानिए पूरी कहानी

गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कुख्यात अपराधी मनीष यादव को गिरफ्तार कर लाया जा रहा था, तभी फायरिंग की गई दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें मनीष यादव और एक कांस्टेबल को गोली लगी. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां कुख्यात अपराधी मनीष यादव की मौत हो गई. कांस्टेबल का इलाज कराया जा रहा है. कुख्यात मनीष पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

यह भी पढ़ें:सावधान रहें..सतर्क रहें..वेस्टर्न डिस्टर्बेंस करेगा बिहार वासियों को 24 घंटा परेशान!

रिपोर्ट: मदेश तिवारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news