CM Nitish Kumar: पटना में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में नए अस्पताल भवन के निर्माण कार्य पर करीब 280 करोड़ रुपए खर्च हुए है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भवन को बनाया गया ताकि मरीज के साथ-साथ अस्पताल कर्मी को भी समस्या न हो.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में नवनिर्मित 500 बेड के नए अस्पताल भवन का उद्घाटन किया. अब IGIMS करीब 1700 बेड हो जाएंगे. जिसकी वजह से मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
अस्पताल के फिलहाल दो ब्लॉक ए और डी का उद्घाटन हुआ है. नए अस्पताल भवन का उद्घाटन होने से लोगों को मिलेगी काफी सहूलियत मिलेगी.
पटना में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में नए अस्पताल भवन के निर्माण कार्य पर करीब 280 करोड़ रुपए खर्च हुए है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भवन को बनाया गया ताकि मरीज के साथ-साथ अस्पताल कर्मी को भी समस्या न हो.
अब एक बार चालू होने के बाद ये ब्लॉक संस्थान के कुल बिस्तरों की संख्या को लगभग 1,700 तक बढ़ गई है. जो इसके चिकित्सा बुनियादी ढांचे का पर्याप्त विस्तार होगा. नए अस्पताल में प्रत्येक चिकित्सा विशेषता के लिए समर्पित वार्ड, बाह्य रोगी विभाग (OPD), ऑपरेटिंग थिएटर (OT), क्रिटिकल केयर यूनिट और एक सामान्य आपातकालीन विभाग होगा.
मरीज देखभाल को सुव्यवस्थित करने के लिए डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ अपने संबंधित विभागों के समान मंजिल पर तैनात होंगे. चौबीसों घंटे चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी, जिसमें डॉक्टर निरंतर ड्यूटी पर रहेंगे.
पैथोलॉजिकल परीक्षण के लिए मरीज के नमूने सीधे बिस्तरों से एकत्र किए जाएंगे और सीटी स्कैन और एमआरआई समेत आधुनिक रेडियोलॉजिकल टेस्ट की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़