Lohardaga News: झारखंड के लोहरदगा जिले में मटर का दाना गले में फंसने से एक डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई है, जिससे परिजनों में कोहराम है. इस मामले को लेकर सदर अस्पताल के चिकित्सक का कहना है कि इस तरह का मामला होने पर प्रशिक्षित डॉक्टर से तुरंत इलाज कराना चाहिए. झोला छाप डॉक्टरों के चक्कर में फंसकर लोग अपने और अपने परिजनों की जान को खतरे में डाल देते हैं.
Trending Photos
Lohardaga News: झारखंड के लोहरदगा जिले से एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. जहां गले में मटर का एक दाना फंसने से डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई है. यह घटना कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी करंज टोली निवासी बालक की है, जहां मटर खाने की वजह से उसके गले में मटर का एक दाना फंस गया और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मटर खाने के दौरान बच्चे के गले में मटर फंस जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक बच्चा कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी करंज टोली निवासी शिवम उरांव का बच्चा था. परिजनों द्वारा खेत से मटर सहित पौधा उखाड़ कर घर लाया जा रहा था, इसी दौरान डेढ़ वर्षीय बच्चा खेलते हुए मटर खा रहा था.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Neha Malik: लाल सूट, सुनहरे बाल और हाई हील्स, देसी खूबसूरती की मालकिन नेहा मलिक! देखिए तस्वीरें
मटर खाने के क्रम में मटर का दाना बच्चे के गले में फंस गया. जिसके बाद बच्चे की स्थिति बिगड़ने लगी, परिजन पहले नजदीक के किसी प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सक के पास उसे ले गए, बच्चें की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Who is Shruti Rao: खेसारी संग 'लिट्टी चोखा' में मचाया धमाल, सादगी ने लोगों को बनाया दिवाना, जानें कौन हैं श्रुति राव
झोलाछाप डॉक्टरों से बचें
सदर अस्पताल में चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. उक्त घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, सदर अस्पताल के चिकित्सक का कहना है कि इस तरह का मामला होने पर प्रशिक्षित डॉक्टर से तुरंत इलाज कराना चाहिए. झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में फंसकर लोग अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं.
इनपुट - गौतम लेनिन
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!