बिहार के जमुई जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई, जहां बालू लदे एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी.
Trending Photos
जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें स्कॉर्पियो और बालू लदे वाहन की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कॉर्पियो सवार लोग एक तिलक समारोह से लौट रहे थे.
तिलक समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
मृतक और घायल नवादा जिले के रोह थाना अंतर्गत कुंज गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. ये सभी लोग लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे. समारोह से लौटते समय जब वे जमुई से शेखपुरा की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रही एक हाइवा ट्रक ने उनकी स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी.
स्कूल परिसर में जा गिरी स्कॉर्पियो
हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो सिकंदरा चौक के समीप एक मिडिल स्कूल के गेट को तोड़ते हुए सीधे स्कूल कैंपस में जा गिरी. टक्कर लगते ही वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
तीन की मौके पर मौत, घायलों का इलाज जारी
इस दुर्घटना में वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरू और रमाकांत सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन इलाज के लिए नवादा ले जाते समय अरुण सिंह ने रास्ते में दम तोड़ दिया. बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस बालू लदे वाहन और उसके चालक का पता लगाने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
इनपुट एजेंसी- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!