Patna News: रिपोर्ट के आधार पर पहले चरण में जिन तीन प्रमुख सड़कों का चयन किया गया है, उनमें बेली रोड, अशोक राजपथ और कंकड़बाग मुख्य सड़क (ओल्ड बाईपास) शामिल हैं. इन सड़कों पर जाम से मुक्ति के लिए तीन मुख्य अनुशंसाएं की गई हैं.
इन सड़कों पर जाम से निजात दिलाने के लिए तीन मुख्य सिफारिशें की गई हैं. इसमें सड़क और ट्रैफिक इंजीनियरिंग को बेहतर बनाया जाएगा. इसके अलावा अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके तहत मुख्य सड़क पर मौजूद अतिक्रमण को हटाया जाएगा.
पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक पटना को जाम मुक्त बनाने के लिए पिछले महीने जनवरी में ट्रैफिक सर्वे कराया गया था. इसमें वाहनों के दबाव से लेकर सड़क इंजीनियरिंग और अन्य बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है.
इस सर्वे की रिपोर्ट आ गई है और इसे जल्द ही विकास आयुक्त के समक्ष पेश किया जाएगा. इसके सार्थक परिणाम आने के बाद पटना की अन्य प्रमुख सड़कों में भी अनुशंसाएं लागू की जाएंगी. विशेषज्ञों के अनुसार, नए प्रयोग से करीब एक महीने में ही अहम बदलाव देखने को मिलेंगे.
पटना के बाद इसे मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा समेत अन्य शहरों में भी लागू करने की योजना है. यातायात सर्वे में वाहनों के दबाव से लेकर सड़क इंजीनियरिंग और अन्य बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है. इस रिपोर्ट को बारीकी से अध्ययन करके तैयार किया है.
हाल ही में पटना में अलग-अलग कारणों की वजह से एम्स से लेकर न्यू बाइपास तक ट्रकों की लंबी कतार देखने को मिल रही थी. छोटी वाहनों और पैदल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यह स्थिति तब थी, जब सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बायपास पर ट्रकों की एंट्री नहीं थी.
इसके बाद पटना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रकों को पूरी तरह से शहर में घुसने से पाबंदी लगा दी. यानी नौबतपुर, एम्स से अब भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी. बायपास पर ट्रकों की महाजाम को देखते हुए ट्रैफिक प्रशासन ने भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दिया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़