Jamshedpur Accident: प्रशासन की लापरवाही का खौफनाक मंजर! हाइवा का कहर, बाइक सवार महिला समेत 2 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2648067

Jamshedpur Accident: प्रशासन की लापरवाही का खौफनाक मंजर! हाइवा का कहर, बाइक सवार महिला समेत 2 की मौत

Jamshedpur Accident: झारखंड के जमशेदपुर जिले में देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है, जहां हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार महिला समेत दो की मौत हो गई हैं. इस घटना को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया है. 

प्रशासन की लापरवाही का खौफनाक मंजर! हाइवा का कहर, बाइक सवार महिला समेत 2 की मौत

Jamshedpur Accident News: झारखंड के जमदेशपुर जिले में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है, जिसमें एक बार फिर हाइवा का कहर देखने को मिला है. कुछ दिन पहले भी जमशेदपुर के टेल्को में भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई थी. ऐसी ही एक और दुर्घटना बीती रात देखने को मिली है, जहां शनिवार को देर रात टाटानगर स्टेशन के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक डंपर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, इस घटना में बाइक सवार महिला समेत दो की मौत हो गई हैं. घटना के बाद चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया. घटना की जानकारी होते ही उधर गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया है. 

ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े सिर्फ आधे घंटे में लाखों रुपये और जेवर की चोरी का खेला, अब तक पुलिस नाकाम

प्रशासन की लापरवाही
लोगों का कहना है कि इस सड़क में नो एंट्री रहने के बावजूद भारी वाहनों का परिचालन होता रहता है. प्रशासन की लापरवाही से ही इस तरह की सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. बताया जाता है कि मृतक पति-पत्नी है और वो परसुडीह के प्रमथ नगर के रहने वाले है. 

ये भी पढ़ें: सर्दी में गर्मी का अहसास करा रहा ये मौसम! तापमान में बड़ा बदलाव, जानिए वेदर अपडेट

दोनों एक बाइक पर सवार होकर परसुडीह की तरफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल लोगों ने सड़क जाम कर दिया है, वंही घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर काफी देर लोगों को समझा बुझा कर मामला को शांत करवाया है. उसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. 

इनपुट - रंजीत कुमार ओझा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news