BPSC Written Exam: बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी किए गए अधिसूचना में लिखा गया कि 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल तक चलेगी.
Trending Photos
BPSC Written Exam Date Released: बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन एक बार फिर से तेजी पकड़ने की कोशिश कर रहा है. आंदोलन फिर से सिर उठाता कि उससे पहले ही आयोग ने लिखित परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. बीपीएससी के मुताबिक, आयोग 25 अप्रैल से 70वीं मेंस परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लिखित परीक्षा कराई जाएगी. इसके लिए 21 फरवरी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. यह आवेदन 17 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे.
इस रिटेन एग्जाम में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी परीक्षा का कार्यक्रम एवं अन्य जानकारी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर एक घंटे के बाद देख सकते हैं. आयोग ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. बीपीएससी मेंस परीक्षा 25 अप्रैल और 29 अप्रैल को दो पाली में ली जाएगी. 25 अप्रैल को पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे से 12.30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
ये भी पढ़ें- 'अगर Re-Exam नहीं हुआ तो ऐसा आंदोलन होगा कि...' गुरु रहमान ने सरकार को दी चेतावनी
आयोग ने बताया कि 26, 28 और 30 अप्रैल को एक एक पाली में परीक्षा होगी. इन दिनो की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक होगी. वहीं 29 अप्रैल को दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक परीक्षा चलेगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पेपर लिया जाएगा. बता दें कि 13 दिसंबर 2024 को हुई 70 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम कराने की मांग को लेकर छात्र पिछले दो महीने से संघर्षरत हैं. वहीं सोमवार को इस आंदोलन को तेज करने के लिए चर्चित शिक्षक खान सर छात्रों के बीच पहुंचे थे. इस दौरान खान सर ने सरकार को री-एग्जाम कराने की सलाह दी थी, नहीं तो आंदोलन को तेज करने की बात कही थी. इसके बाद ही आयोग ने लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!