JDU MLA Gopal Mandal: जदयू विधायक गोपाल मंडल ने पार्किंग बना रहे निगम कर्मियों और राजस्व कर्मी को डंडे से पीटा, गालियां दी. वहीं, गोपाल ने सफाई देते हुए कहा कि हम डंडा उठा लेते तो हाथ पैर तोड़ देते स्ट्रेचर पर रहता, हम नहीं मारे हैं, उसको समझना चाहिए वह सरकारी कर्मचारी है तो हम सरकार हैं.
Trending Photos
Bhagalpur News: भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने प्रधानमंत्री की सभा के लिए पार्किंग बना रहे नगर निगम के कर्मियों और शाहकुंड के राजस्व कर्मी को लाठी से पीट दिया. अभद्र व्यवहार किया और गालियां दी. नगर निगम के दो कर्मियों समेत तीन लोगों के साथ मारपीट की गई. जेसीबी की चाभी और कर्मचारी का मोबाइल विधायक ने छीन लिया.
दरअसल, 24 फरवरी को पीएम मोदी का भागलपुर में सम्भावित किसान सभा है. ऐसे में कार्यक्रम से पूर्व जगह जगह पार्किंग बनाये जा रहा है. पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में कर्मचारी पार्किंग बना रहे थे. एक गेट संकीर्ण होने की वजह से अधिकारियों के निर्देश पर दूसरा गेट बनाया जा रहा था. इसको लेकर साफ सफाई की जा रही थी. ग्राउंड से सटे विधायक आवास के समीप कनेल का पेड़ जेसीबी से हटाया जा रहा था, जिससे विधायक जी आग बबूला हो गए और लाठी से नगर निगम के कर्मियों और शाहकुंड के राजस्व कर्मचारी को पीट दिया.
जेसीबी चालक पीड़ित बमबम ने बताया कि पार्किंग बनाने के दौरान कनेल का पेड़ हटा रहे थे. इस बीच विधायक जी पहुंचे और जानवर की तरह पिटाई कर दी 10 बार डंडा मारा, भद्दी गालियां दी. हमें न्याय चाहिए.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी का 'कुकर' गाना सुना क्या? बिना देर किए म्यूजिक वीडियो देखिए मस्त हो जाएंगे!
वहीं, जयदू विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि हमने उसके साथ मारपीट नहीं कि है बल्कि मोहल्ले के लोग मारपीट कर रहे थे, हमने छुड़ाया है. कर्मी मेरी पत्नी से भी उलझ गया था. कनेल का पेड़ तोड़ा तो उसे बोलने मेरी पत्नी गयी थीं. वह उससे उलझ गया. हम अगर लाठी डंडे से मारते, हम डंडा उठा लेते तो उसको स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ता. वह लोग समझता है वह सरकारी कर्मचारी है. वह कर्मचारी है तो हम सरकार हैं. दीवाल तोड़ा जा रहा था तो हमसे पहले पूछना चाहिए था. हमने गाड़ी का चाभी लिया था. सीओ मैडम आयी उनसे बात हुई हमने चाभी लौटा दिया.
रिपोर्ट: अश्वनी कुमार
यह भी पढ़ें:8 साल के बच्चों को नीतीश ने मारी थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये रहा पूरा मामला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!