Ghazipur Accident: महाकुंभ से लौट रहे थे घर, गाजीपुर में गिट्टी लदे खड़े ट्रेलर से टकरा गई कार, 4 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2654625

Ghazipur Accident: महाकुंभ से लौट रहे थे घर, गाजीपुर में गिट्टी लदे खड़े ट्रेलर से टकरा गई कार, 4 की मौत

Ghazipur Road Accident: मरने वाले सभी लोग बिहार के अररिया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सभी लोग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करके वापस घर लौट रहे थे.

प्रतीकात्मक

Ghazipur Road Accident: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि यहां तेज रफ्तार कार गिट्टी लदे खड़े ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बिरनो थाना के पास वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर हादसा हुआ. मृतकों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. सभी बिहार के अररिया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सभी लोग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करके वापस घर लौट रहे थे.

मृतकों की पहचान अररिया जिले पलासी थाना इलाके के रहने वाली डॉ. सोनी यादव, एमआर अरविंद यादव, ड्राइवर सलाउद्दीन और डॉ. सोनी यादव की बुआ के रूप में हुई है. वहीं डॉ सोनी यादव के असिस्टेंट विपिन साह इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों ने बताया कि गाजीपुर के बिरनो थाना के पास महाकुंभ से बिहार जा रही तेज रफ्तार कार, गिट्टी लदे खड़े ट्रेलर के पीछे घुस गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. 

ये भी पढ़ें- असली पापी! मां को घर में बंद कर पत्नी-बच्चों के साथ महाकुंभ पाप धोने गया अखिलेश

इस भीषण हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी कार सवार प्रयागराज से महाकुम्भ में स्नान कर वापस जा रहे थे. गाजीपुर पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी रखवा दिया है, जबकि घायल युवक विपिन शाह का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news