Vaishali Crime News: सीएसपी लूटपाट की घटना का पुलिस ने महज तीन घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब रहा.
Trending Photos
Vaishali Crime News: बिहार की वैशाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने गोरौल थाना क्षेत्र में हुई सीएसपी लूटपाट की घटना का महज तीन घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया. वैशाली पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य अपराधी रुपयों के साथ फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, 25,000 रुपये नकदी और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है.
बता दें कि बदमाशों ने गुरुवार (20 फरवरी) को गरौल थाना क्षेत्र के गोदियां बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) से डेढ़ लाख रुपये महज डेढ़ मिनट में लूट लिए थे. पूरी घटना सीएसपी सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से ही पुलिस ने अपराधियों को तीन घंटे के अंदर धर दबोचने में कामयाबी हासिल की. इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि चार बदमाशों ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी. दो बदमाशों ने सीएसपी के अंदर घुसकर लूट को अंजाम दिया, जबकि दो अन्य बाहर निगरानी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ से लौट रहे थे घर, गाजीपुर में गिट्टी लदे खड़े ट्रेलर से टकरा गई कार, 4 की मौत
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य साजिशकर्ता चंदन कुमार लूट के पैसे लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि गोरौल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लूट की वारदात में शामिल अपराधी नारायणपुर बेदौलिया गांव में बिरेंद्र महतों के घर पर छिपे हुए हैं. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापामारी की. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे. इस दौरान तीन को दौड़ाकर पकड़ा गया, जबकि एक फरार हो गया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!