Bihar Politics: CM नीतीश के बेटे निशांत को मिल गया राजनीतिक गुरु! JDU का ये दिग्गज नेता दे रहा ट्रेनिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2654675

Bihar Politics: CM नीतीश के बेटे निशांत को मिल गया राजनीतिक गुरु! JDU का ये दिग्गज नेता दे रहा ट्रेनिंग

Bihar Politics: निशांत कुमार और संजय झा की एक तस्वीर ने राजनीतिक विश्लेषकों को मसाला दे दिया है. मीडिया जगत में इस पर डिबेट शुरू हो गई है और विपक्षी खेमे में इस तस्वीर को लेकर हड़कंप मच गया है.

CM नीतीश के बेटे निशांत के मिल गया राजनीतिक गुरु!

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार बीते कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि निशांत कुमार जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. इस बीच निशांत कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर ने राजनीतिक विश्लेषकों को मसाला दे दिया है. मीडिया जगत में इस पर डिबेट शुरू हो गई है और विपक्षी खेमे में इस तस्वीर को लेकर हड़कंप मच गया है. दरअसल, इस तस्वीर में निशांत कुमार जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के साथ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं, लेकिन संजय झा और निशांत कुमार की बॉन्डिंग कुछ अलग ही दिखाई दे रही है. अब इस तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए... 

इस फोटो में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार और संजय झा को देखिए. संजय झा का हाथ निशांत के कंधे पर और निशांत का हाथ संजय झा के कंधे पर. निशांत कुमार भले ही मुख्यमंत्री के बेटे हों, लेकिन संजय झा भी जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं. अमूमन, उनकी ऐसी तस्वीर सिर्फ सीएम नीतीश कुमार के साथ ही सामने आती रही है. पार्टी का कोई और नेता उनके कंधे पर हाथ रखने की हिमाकत नहीं कर सकता. खुद संजय झा भी किसी नेता के कंधे पर इस तरह से हाथ रखकर नहीं समझाते हैं. यह फोटो साफ बयां करती है कि दोनों के संबंधों में कितना गहराई है. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि संजय झा, निशांत कुमार को समझा रहें हैं कि अब राजनीतिक पारी शुरू करने का वक्त आ गया है. तस्वीर वायरल होने के बाद लोग संजय झा को निशांत कुमार का राजनीतिक गुरु बता रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के नवादा में पहुंचने से पहले सामने आई अंतर्कलह, क्या चुनाव में भारी पड़ेगा?

बता दें कि ‘जब बात बिहार की हो, नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो…’ जेडीयू ने कभी इस स्लोगन के जरिए दिखाने और जताने की कोशिश की थी कि उसका ‘टाइगर अभी जिंदा है’ यानी नीतीश कुमार का वजूद अभी भी बिहार में खत्म नहीं हुआ है. लेकिन, अब पार्टी का एक बड़ा तबका ऐसा भी है, जो नीतीश कुमार की जगह बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाना चाहता है. ये नेता बिहार में नीतीश कुमार के राजनीतिक वजूद को उसी तरह जिंदा रखना चाहते हैं, जैसे लालू प्रसाद यादव की सियासी विरासत तेजस्वी यादव संभाल रहे हैं और दिवंगत रामविलास पासवान की विरासत चिराग पासवान ने संभाल ली है. पार्टी के इन नेताओं ने निशांत कुमार की पॉलिटिक्स में एंट्री कराने के लिए फिल्डिंग भी शुरू कर दी है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news