Bhojpuri Actress Shruti Rao: श्रुति राव भोजपुरी इंडस्ट्री की एक जाना माना चेहरा और नाम है, जिन्होंने भोजपुरी के बड़े कलाकारों के साथ कई भोजपुरी मूवी और म्यूजिक वीडियो में काम किया है. जिसमें- खेसारी लाल यादव, निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव, गौरव झा, प्रमोद प्रेमी यादव, अरविंद अकेला कल्लू जैसे स्टार शामिल हैं. भोजपुरी अभिनेत्री श्रुति राव ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों में गायकी से की थी. इन्होंने भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत खेसारी लाल यादव संग फिल्म 'लिट्टी चोखा' से की थी. लोगों को स्क्रीन पर श्रुति की खूबसूरती, अभिनय और एक्सप्रेशन काफी पसंद आया था. अपनी पहली फिल्म से ही श्रुति ने लाखों लोगों को दिवाना बना लिया था.
बता दें कि लॉकडाउन के समय भी श्रुति लोगों के नजर में खूब आई थी. अभिनेत्री महामारी कोरोना के दौरान पुलिस, आम जनता और देश की सेवा करते हुए नजर आई थी. इनके इस प्रयास को लोगों ने खूब सराहा था.
श्रुती राव अपनी आवाज का इस्तेमाल सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने के लिए करती है. बता दें कि अभिनेत्री के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 लाख 50 हजार फॉलोअर्स हैं, जो कि आए दिन बढ़ रहा है.
श्रुति राव उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली है. ये न सिर्फ अपनी एक्टिंग और गायकी के लिए जानी जाती है. बल्कि अपनी व्यक्तित्व पर्सनैलिटी के लिए भी लोगों में मशहूर हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली श्रुति सिंह आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है. यही वजह है कि फैंस को इनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है और इनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है.
हाल में अभिनेत्री श्रुति राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेड टी शर्ट और ब्लैक पैंट में कुछ बेहद ही कमाल की सादगी भरी तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पोस्ट कैप्शन में लिखा 'सादगी वो शांति है, जो कभी भीड़ में नहीं, अकेलेपन में खिलती है'.
ट्रेन्डिंग फोटोज़