Bihar Politics: दिल्ली में BJP के शपथ समारोह से बिहार के नेताओं ने बनाई दूरी, नीतीश, चिराग, मांझी सब रहे गायब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2654772

Bihar Politics: दिल्ली में BJP के शपथ समारोह से बिहार के नेताओं ने बनाई दूरी, नीतीश, चिराग, मांझी सब रहे गायब

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले एनडीए के पास अपनी ताकत और एकजुटता दिखाने का सबसे बड़ा मौका यही था, लेकिन इसमें एनडीए चूक गया. अब अगला मंच बिहार में सजेगा या नहीं, ये वक्त ही बताएगा.

बीजेपी के कार्यक्रम से नीतीश-चिराग-मांझी की दूरी

Bihar Politics: दिल्ली का दंगल पूरा हो गया और अब बारी बिहार की है. गुरुवार (20 फरवरी) के दिन दिल्ली में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. जिसमें सीएम रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस कार्यक्रम में मीडिया के कैमरे नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को खोजते रहे, लेकिन इनमें से कोई भी नेता नजर नहीं आया. यहां तक की रालोमो अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. अब इसको लेकर सियासी अटकलों का बाजार गरम हो गया है. अब लोग पूछ रहे हैं कि वैसे तो एनडीए अपनी एकजुटता और ताकत दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ता है, लेकिन जब उसे इतना बड़ा मौका मिला तो सबने दूरी क्यों बना ली?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने एनडीए के सभी सहयोगियों को शपथ ग्रहण में बुलाया था. सीएम नीतीश कुमार इन दिनों 'प्रगति यात्रा' निकालने में व्यस्त हैं, इसलिए उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को भेजा था. वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इस वक्त दुबई में हैं. लेकिन उनकी पार्टी से भी कोई नेता नहीं आया. इसी तरह से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी शपथ ग्रहण समारोह से नदारद रहे. उनका कोई प्रतिनिधि भी समारोह में नहीं शामिल हुआ. मांझी पहले ही सीटों को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स करने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश के बेटे निशांत को मिल गया राजनीतिक गुरु! JDU का ये नेता दे रहा ट्रेनिंग

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एनडीए एक बार फिर से सत्ता हासिल करने का दावा कर रहा है. चुनावी साल में वोटरों के मन में कोई संसय ना रहे इसके लिए सभी घटक दलों के नेता संयुक्त यात्रा निकालने में जुटे हैं. बिहार एनडीए में शामिल सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते रहते हैं. बिहार चुनाव से पहले एनडीए के पास अपनी ताकत और एकजुटता दिखाने का सबसे बड़ा मौका यही था, लेकिन इसमें एनडीए चूक गया. अब अगला मंच बिहार में सजेगा या नहीं, ये वक्त ही बताएगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news