BPSC TRE 3.0: BPSC शिक्षक भर्ती में बड़ा अपडेट, आज से शुरू हो रही काउंसलिंग प्रक्रिया, इन दस्तावेजों को रखें तैयार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2610552

BPSC TRE 3.0: BPSC शिक्षक भर्ती में बड़ा अपडेट, आज से शुरू हो रही काउंसलिंग प्रक्रिया, इन दस्तावेजों को रखें तैयार

BPSC TRE 3.0 Counseling: तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग की प्रक्रिया आज (मंगलवार, 21 जनवरी) से शुरू हो रही है. इससे पहले काउंसलिंग की तिथियां बार-बार बदल चुकी थीं.

प्रतीकात्मक

BPSC TRE 3.0 Counseling: बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच बड़ी खबर आ रही है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE 3.0) के लिए काउंसलिंग की नई तिथियों का ऐलान कर दिया है. जारी कार्यक्रम के अनुसार, तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज (मंगलवार, 21 जनवरी) से शुरू हो रही है. योग्य उम्मीदवार आज से काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कर सकेंगे. इस काउंसलिंग में विभिन्न कक्षाओं की अलग-अलग दिन पर सुनिश्चित की गई है.

विभिन्न कक्षाओं के लिए अलग-अलग तारीख

  • प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5): 21 से 25 जनवरी
  • उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8): 27 से 29 जनवरी
  • TGT (कक्षा 9 और 10): 30 जनवरी से 1 फरवरी
  • पीजीटी (कक्षा 11 और 12): 4 से 5 फरवरी

ये भी पढ़ें- BPSC की 70वीं PT परीक्षा पर बड़ा अपडेट, आंदोलन के बीच आयोग ने जारी कर दी OMR शीट

इतने पदों के लिए होगी काउंसलिंग

  • प्राथमिक स्तर: 21,911 पद
  • उच्च प्राथमिक स्तर: 16,989 पद
  • TGT: 15,250 पद
  • PGT: 12,195 पद

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले बिहार में फिर निकलेगी टीचरों की बंपर भर्ती, जानें कब आएगी डेट

बता दें कि पहले 16 दिसंबर 2024 से 21 दिसंबर 2024 और फिर उसके बाद 23 दिसंबर से 30 दिसंबर को काउंसलिंग होनी थी. इसके बाद फिर 9 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 के बीच काउंसलिंग का समय तय किया गया था, लेकिन विभिन्न कारणों से इन तिथियों को आगे बढ़ाया गया था. अब अंतिम तिथियां घोषित की गई हैं. सभी संबंधित अभ्यर्थियों को उनके स्लॉट की जानकारी SMS के माध्यम से प्रदान की जाएगी. काउंसलिंग के लिए निर्धारित समय और स्थान की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news