Bihar Teachers Vacancy: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में फिर निकलेगी टीचरों की बंपर भर्ती, जानें कब आएगी डेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2606007

Bihar Teachers Vacancy: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में फिर निकलेगी टीचरों की बंपर भर्ती, जानें कब आएगी डेट

Bihar Teacher Vacancy: सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार में फिर से 80 हजार शिक्षकों की होगी बहाली!  युवा मन लगाकर पढ़ें, बहाली एनडीए सरकार दे रही भरपूर.

प्रतीकात्मक

Bihar Teacher Vacancy: बिहार सरकार एक बार फिर से बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती निकालने वाली है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में करीब 80 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसकी जानकारी खुद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी. सम्राट चौधरी के मुताबिक, टीआरई-4 के तहत बहुत जल्द 80 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार में फिर से 80 हजार शिक्षकों की होगी बहाली! युवा मन लगाकर पढ़ें, बहाली एनडीए सरकार दे रही भरपूर.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार का लक्ष्य 75 हजार से अधिक विद्यालयों में सात लाख शिक्षकों की नियुक्ति करना है. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत चौथा चरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस बार TRE-4 के तहत 80 हजार पदों को भरा जाएगा. इससे पहले TRE-3 प्रक्रिया में खाली रह गए 21,397 पदों को भी इस भर्ती में शामिल किया गया है. इसका उद्देश्य राज्य के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करना है और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है.

ये भी पढ़ें- सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा की रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, ऐसे करें आवेदन

टीआरई-4 में सबसे अधिक वैकेंसी गणित, संगीत और खेल शिक्षकों की होगी. रिपोर्ट के अनुसार, 11 हजार से अधिक गणित, संगीत और खेल शिक्षकों की भर्ती की योजना है. बीपीएससी टीआरई-4 में कक्षा एक से 12वीं तक के शिक्षकों की बहाली होगी. इसके अलावा, एससी/एसटी विभाग की ओर से संचालित स्कूलों में भी शिक्षकों की बहाली होगी. बता दें कि प्रदेश में नवंबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं. नीतीश सरकार इससे पहले ही 80 हजार शिक्षकों की भर्ती निकालने का प्रयास करेगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news