Bihar Police Bharti 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में बड़ा अपडेट, NCL और कटऑफ को लेकर अभ्यर्थी परेशान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2543489

Bihar Police Bharti 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में बड़ा अपडेट, NCL और कटऑफ को लेकर अभ्यर्थी परेशान

Bihar Police Bharti: परीक्षा के दिन ही अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन होगा, इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके पास पूर्व का सर्टिफिकेट नहीं है.

Bihar Police Bharti 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में बड़ा अपडेट, NCL और कटऑफ को लेकर अभ्यर्थी परेशान

Bihar Police Bharti: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों का 9 दिसंबर को फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा. यह परीक्षा 10 मार्च 2025 तक शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) गर्दनीबाग में सुबह सात बजे से आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दिन ही अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन होगा, इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा. इसको लेकर अभ्यर्थी काफी परेशान हो रहे हैं. क्वालीफाई करने वाले ज्यादातर अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके पास पूर्व का सर्टिफिकेट नहीं है. ऐसी स्थिति में शारीरिक दक्षता परीक्षा से वंचित होने के अतिरिक्त उनके पास कोई विकल्प नहीं है.

अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने एक सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 09.12.2024 से आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन में उक्त आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को उक्त प्रमाण पत्रों की काल अवधि अथवा निर्गम तिथि के आधार पर अयोग्य/ असफल घोषित नहीं किया जायेगा. इस पर निर्णय विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में लिया जाएगा. बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में 1 लाख 60 हजार अभ्यर्थी पास हुए हैं. अब ये अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार में CHO पेपर लीक मामले में 36 लोगों को भेजा गया जेल, आरोपियों में 5 महिलाएं भी

केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर अपलोड कार्यक्रम के अनुसार ही अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे. प्रत्येक दिन 1600 पुरुष एवं 1400 महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा. वहीं अभ्यर्थियों को अपने शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होने, गर्भवती नहीं होने, किसी तरह के उत्तेजक, मादक, प्रतिबंधित दवाओं का सेवन नहीं करने का घोषणा पत्र भी देना होगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news