Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में टोल प्लाजा पर काफी जाम होने के कारण महिला की रास्ते में ही डिलीवरी हुई, लेकिन नवजात शिशु की मौत हो गई.
Trending Photos
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले में टोल प्लाजा पर काफी जाम रहने के कारण एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचने में काफी देरी हो गई, जिस कारण रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया और नवजात शिशु की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. यह घटना बीते 4 जनवरी सिधवलिया थाना क्षेत्र के एनएच 27 के बरहिमा टोल प्लाजा की है, जहां अमित पांडेय की पत्नी गरिमा पांडेय को डिलीवरी के लिए गोपालगंज अस्पताल लाया जा रहा था, तभी टोल प्लाजा पर काफी जाम रहने के कारण वहां काफी समय लग गया और महिला की हालत बिगड़ती गई. आलम ये हुआ की रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गई.
ये भी पढ़ें: Patna Bus Fire: गांधी सेतु पर यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल
नवजात शिशु की मौत
टोल प्लाजा पर काफी जाम होने के कारण महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म तो दे दिया, लेकिन नवजात शिशु की मौत हो गई. सिधवलिया एसडीपीओ 2 अभय रंजन ने बताया कि सोनू पांडेय ने सिधवलिया थाने में टोल प्लाजा के कर्मियों पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है.
टोल प्लाजा कर्मियों पर FIR दर्ज
जिसमें शिकायत है कि 4 जनवरी को टोल प्लाजा पर जाम रहने और टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा उन्हें साइड से नहीं जाने देने के कारण महिला की डिलीवरी रास्ते में हो गई और नवजात शिशु की मौत हो गई. घटना के बाद टोल प्लाजा के कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
इनपुट - मदेश तिवारी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!