Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में एक शातीर ठगी का मामला सामने आया है, जहां दो युवकों ने फिल्मी अंदाज में एक युवक से एक लाख रूपये की ठगी कर बड़े ही आराम से रफुचक्कर हो गया है.
Trending Photos
Jharkhand Crime: झारखंड के गिरिडीह जिले में शातिर ठगों द्वारा अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ ठगी करने का सिलसिला पिछले लंबे समय से लगातार जारी है. एक बार फिर से दो युवकों ने फिल्मी अंदाज में एक युवक से एक लाख रूपये की ठगी कर बड़े ही आराम से रफुचक्कर हो गया है. घटना को लेकर भुक्तभोगी नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह निवासी संगीता देवी ने नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में भुक्तभोगी संगीता देवी के पुत्र चन्द्रगुप्त राम ने बताया कि सोमवार को वह अपनी मां के साथ शहरी क्षेत्र के पंच मंदिर (टावर चौक) स्थित इंडियन बैंक से एक लाख रुपये निकालने के लिए आया हुआ था. रुपया निकासी करने के लिए वह बैंक जाकर निकासी फॉर्म भर रहा था, इसी दौरान दो युवक (ठग ) पहुंचा जिसमें एक युवक ने चन्द्रगुप्त से कहा कि उसे दो लाख रुपये निकालना है फॉर्म कैसे भरेंगे, इसके बाद चन्द्रगुप्त ने कहा कि आप काउंटर पर जाकर पूछ लीजिये, इसके बाद दोनों युवक (ठग ) चन्द्रगुप्त के साथ पीछे-पीछे जाने लगा.
ये भी पढ़ें: यहां हुआ था जलियांवाला बाग जैसा नरसंहार, 125वीं बरसी पर लोगों का लगा जमावड़ा
थोड़ी देर के बाद जब चन्द्रगुप्त एक लाख रूपये निकाल कर घर जाने के लिए निकला, तो एक युवक बैंक के बाहर आकर उससे कहने लगा की चलो दोनों मिलकर दो लाख रूपये की जगह 1.80 लाख रूपये जमा कर देते है, इसके बाद दस-दस हजार रुपये दोनों रख लेंगे. जब उसने मना किया तो एक युवक ने चन्द्रगुप्त को एक काले रंग का एक नोटों का बंडल पकड़ा दिया और उसमे से चार-पांच सौ रूपये के नोट दिखा कर कहने लगा की इसमें दो लाख रूपये है.
अपना एक लाख रुपये दे दो और ये दो लाख रुपये जमाकर के वापस आओ, तो अपना एक लाख रुपये ले जाना. इसके बाद चन्द्रगुप्त ने युवक से वह रुमाल ले लिया जिसमे नोटों का बंडल होने की बात ठगों के द्वारा किया गया था.
ये भी पढ़ें: एक्शन मोड में बिहार पुलिस, अपराधियों पर बढ़ाई सख्ती,जनवरी में 2 मुठभेड़,3 अपराधी ढेर
मामले में कार्रवाई की मांग
जब वह बैंक के अंदर जाकर उस रुमाल को खोल कर देखा तो उसके होश उड़ गए. उस काले रंग के रुमाल में नोटों की जगह सिर्फ कागज के बंडल भरे हुए थे. इसके बाद वह बाहर निकल कर देखा तो पाया कि दोनों युवक फरार हो गए थे. घटना के बाद भुक्तभोगी ने नगर थाना में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है और मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
इनपुट - मृणाल सिन्हा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!