Bihar Board 12th Exam Tips: एक्सपर्ट से समझिए कैसे करें गणित की तैयारी, जिससे परीक्षा में कर जाए टॉप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2625310

Bihar Board 12th Exam Tips: एक्सपर्ट से समझिए कैसे करें गणित की तैयारी, जिससे परीक्षा में कर जाए टॉप

Bihar Board 12th Exam: बिहार इंटरमीडिएट के परीक्षा में गणित विषय की तैयारी में सबसे अहम कड़ी है समय का प्रबंधन. छात्रों को वस्तुनिष्ठ प्रश्न का हल 1 घंटे में देने की अभ्यास करनी चाहिए. गणित की.परीक्षा में समय की कमी हो जाती है इसलिए प्रैक्टिस के दौरान 100 अंक की परीक्षा ढाई घंटे में ही देने का प्रयास करें. 

बिहार की खबरें (File Photo)

Motihari News: बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर छात्रों-छात्रों में बहुत उत्साह है. वहीं, परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. ऐसे में इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए हर पल काफी अहम हो जाता है. मैथ के विद्यार्थियों को विषय में काफी परेशानी होती है. लिहाजा, स्टूडेंट्स को यहां पर मैथ की तैयारी कैसे करें इसकी जानकारी मिलेगी. शिक्षक दीपक पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को बताया है कि छात्रों को कैसे तैयारी करनी है.

उन्होंने बताया कि बिहार इंटरमीडिएट के परीक्षा में गणित विषय की तैयारी में सबसे अहम कड़ी है समय का प्रबंधन. छात्रों को वस्तुनिष्ठ प्रश्न का हल 1 घंटे में देने की अभ्यास करनी चाहिए, जहां उन्हें 100 में 50 प्रश्न का उत्तर देना है. इसके लिए संबंध और फलन, प्रतिलोम त्रिकोणमिति, अवकलन , समाकलन, वेक्टर और प्रायिकता के सूत्रों का अध्ययन करके वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल किया जाएगा.

5 नंबर के कुल 8 प्रश्न में 4 का उत्तर देना होगा. इसमें एलपीपी. 
-अवकल समीकरण
-मैट्रिक्स एवं सारणिक 
-अवकलन, समाकलन 
-वेक्टर के प्रश्न होंगे

वहीं 2 अंक में 
-संबंध एवं फलन
-प्रतिलोम त्रिकोणमिति
-मैट्रिक्स एवं सारणिक 
-अवकलन, समाकलन 
-अवकल समीकरण
-वेक्टर 
-3 डी
-प्रायिकता के प्रश्न और इसके सूत्र को ध्यान से देखें. यहां 30 में 15 प्रश्नों का उत्तर दें.
-साथ ही परीक्षार्थी क्वेश्चन बैंक के पिछले 5 वर्ष के प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं.
-परीक्षार्थी अपने बनाये नोट्स को और इसके सूत्रों को याद करें जिससे प्रश्न हल करने में समय की बचत होगी.
-गणित की.परीक्षा में समय की कमी हो जाती है इसलिए प्रैक्टिस के दौरान 100 अंक की परीक्षा ढाई घंटे में ही देने का प्रयास करें.
-चैप्टर के अनुसार, प्रैक्टिस करें और उन चैप्टर का रिवीजन ज्यादा करें जिनपर उनकी पकड़ है. नए चैप्टर के प्रश्नों पर समय गवाने से बचें.
-अध्ययन के दौरान या परीक्षा के दौरान पानी का बोतल साथ रख सकते हैं, जिसे एक दो घूंट पिए वहीं दिमाग को फ्रेश रखने के लिए बीच बीच में लंबी सांस ले सकते हैं.

रिपोर्ट: पंकज कुमार

यह भी पढ़ें:

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news