Patna News: बिहार की राजधानी पटना में विजिलेंस की टीम में गो दारोगा को घूस लेके हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
पटना: बिहार में इन दिनों घूसखोर अधिकारियों पर शामत आई हुई है. निगरानी विभाग की टीम आए दिन अलग-अलग जगहों से रंगे हाथ घूस लेते हुए अधिकारियों को गिरफ्तार कर रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे दानापुर का है. जहां निगरानी विभाग की टीम ने राजधानी पटना के रूपसपुर थाना में पदस्थापित दारोगा फिरदौस आलम एवं दरोगा रंजीत कुमार को पचास हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों दरोगा को शास्त्री नगर थाना अंतर्गत एलएन जेपी अस्पताल के दो नंबर गेट से गिरफ्तार किया गया है.
निगरानी की टीम ने बताया कि पांच फरवरी को तुषार कुमार पाण्डेय पिता कामेंद्र कुमार पाण्डेय जो अस्थाई रूप से जगदेव पथ पटना और स्थाई रूप से भोजपुर जिले के रहने वाला है. उसके द्वारा सूचना दी गई थी कि राहुल कुमार से हमारा पैसे का लेनदेन है. जिसे मैनेज करने के लिए रूपसपुर थाना में पदस्थापित फिरदौस आलम ने हम से पचास हजार का डिमांड की है. जिसे देने के लिए शास्त्री नगर थाना अंतर्गत एल एन जे पी अस्पताल के पास बुलाया गया था. जहां पर फिरदौस आलम और रंजीत कुमार सिविल ड्रेस में पैसा लेने पहुंचा. तभी हम लोगों की टीम ने पचास हजार रुपया घुस लेते देर रात रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
एसपी दानापुर भानु प्रताप सिंह ने बताया की निगरानी की टीम के द्वारा रूपसपुर थाने में तैनात दो दारोगा रंजीत कुमार और फिरदौस आलम को 50000 घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. निगरानी की टीम के द्वारा निगरानी थाना में 5 फरवरी 2025 को कांड दर्ज किया गया.
इनपुट- इश्तियाक खान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!