Nitish Kumar Son: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार जल्द ही राजनीति में एंट्री करने वाले है. निशांत ने अपनी स्कूली शिक्षा मसूरी से की है.
Trending Photos
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार आमतौर पर राजनीति से दूर ही रहते हैं, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव से निशांत कुमार अपना राजनीतिक डेब्यू कर सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि होली के बाद निशांत कुमार अपने पिता की पार्टी जेडीयू ज्वाइन कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो 2025 के विधानसभा चुनाव में चुनावी दंगल में किसी सीट से अपना भाग्य आजमते हुए नजर आ सकते हैं.
निशांत के अगर शिक्षा की अगर बात करें तो उन्होंने रांची के बिड़ला इंस्टीट्यूट फऑ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. हालांकि निशांत कुमार की प्रारंभिक शिक्षा कुछ सालों के लिए पटना के सेंट केरन्स स्कूल में हुई थी.निशांत बचपन से ही काफी सीधे स्वभाव के थे और स्कूल में उनकी गिनती सबसे शरीफ बच्चों में होती थी. एक बार किसी शिक्षक ने निशांत की छड़ी से जोरदार पिटाई कर दी. इस दौरान निशांत के माथे पर काफी गहरी चोट लग गई थी और उन्हें बुखार भी हो गया था.
नीतीश कुमार को जब निशांत की पिटाई के बारे खबर मिली तो गुस्से से लाल हो गए थे. हालांकि उन्होंने इसके बारे में बहुत ही सभ्य भाषा में अपने करीबी लोगों से चर्चा की. जिसके बाद नीतीश कुमार के दोस्त ने स्कूल के प्रिंसिपल से इसके बारे नें शिकायत की. नीतीश ने शिक्षक की शिकायत से पहले ही निशांत का नाम उस स्कूल से कटवा दिया और अपने कलेजे पर पत्थर रखकर निशांक के मसूरी के गैर अंग्रेजी स्कूल मानव भारती में पढ़ने के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- दलित रूठ गए और आंबेडकर छिन गए, अब कांग्रेस को कैसे प्राप्त होगा सत्तासुख?
किताब ‘नीतीश कुमार: अंतरंग दोस्तों की नजर से’ में बताया गया है कि नीतीश कुमार के दोस्त सरयू राय और अरविंद की सलाह पर मसूरी स्थित मानव भारती नाम के नए स्कूल में निशांत का एडमिशन कराया गाया था. निशांत को वहां एक हॉस्टल में रखा गया था. निशांत कुमार ने बताया कि उनके कमरे से हॉस्टल का बाथरूम थोड़ा दूर था और वहां जाने में उन्हें काफी डर लगता था. हालांकि मसुरी रहने के दौरान निशांत की मम्मी और पापा नीतीश ने उन्हें ढेर सारे खिलौने दिलवाए थे. लेकिन स्कूल की एक टीचर ने निशांक के सारे खिलौने को छीनकर अपने बेटे को दे दिया था.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!