'रोमांस स्कैम' से सावधान! वैलेंटाइन वीक ना बन जाए मुसीबत, एक गलती और खाता खाली!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2636334

'रोमांस स्कैम' से सावधान! वैलेंटाइन वीक ना बन जाए मुसीबत, एक गलती और खाता खाली!

Romance scam in Valentine week: रोमांस स्कैम प्रीवेंशन वीक में साइबर दोस्त के साथ जुड़ें और जानें स्कैमर्स से बचने के प्रभावी टिप्स और उपाय. लोगों से अपील की गई है कि अगर वे रोमांस के नाम पर साइबर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या 'साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन' पर रिपोर्ट करें.

वैलेंटाइन वीक में 'रोमांस स्कैम' से सावधान (File Photo)

प्यार...रोमांस करने वालों को रुमानियत के नए अहसासों से भर देने वाले 'वैलेंटाइन वीक' का आगाज 7 फरवरी दिन शुक्रवार को 'रोज डे' के साथ हो चुका है. इस त्योहार के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स और स्कैमर्स भी अपने लिए मौके तलाश रहे हैं. ऐसे में सरकार और पुलिस ने लोगों को 'रोमांस स्कैम' के प्रति अलर्ट करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली संस्था इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (आई 4सी) 'वैलेंटाइन वीक' के समानांतर 'रोमांस स्कैम प्रीवेंशन वीक' हैशटैग के तहत सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक कर रही है.

झारखंड की पुलिस भी इस सोशल मीडिया अभियान के तहत अपने ऑफिशियल हैंडल पर इससे संबंधित पोस्ट शेयर कर रही है. शुक्रवार को 'आई 4 सी' के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर साझा किए गए एक आकर्षक पोस्टर में लोगों से पूछा गया है कि अगर आपका ऑनलाइन स्वीट हार्ट आपसे पैसे मांगे तो आप क्या करेंगे? इसके साथ ही पोस्ट में लिखा गया है कि इस रोमांस सीज़न में, प्यार के नाम पर धोखा न खाएं. 

रांची स्थित साइबर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इंटरनेट पर प्यार और रिश्ते तलाशने के दौरान साइबर ठगी के कई मामले हाल के दिनों में आए हैं. कुछ महीने पहले रांची की एक युवती को मैरिज साइट के जरिए एक लड़के का प्रोफाइल पसंद आया तो उससे बातचीत शुरू हुई और मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ.

यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव ने गाया अश्लील गाना! लग गया चोरी का आरोप, जानिए सच

रांची में मिलने की बात भी हुई, लेकिन इसी बीच लड़के ने अपने आप को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े जाने का झूठा किस्सा बताकर उससे 7 लाख रुपए ठग लिए. यहां तक कि रुपए मिलने के बाद शातिर ने प्रोफाइल भी डिलीट कर दी.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:भोजपुरी की ये 6 एक्ट्रेस दौलत के मामले में किसी से कम नहीं! चेक कर लीजिए लिस्ट

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news