भोजपुरी सिनेमा जगत के बारे में कहा जाता है कि यह इंडस्ट्री किसी भी मुद्दे पर कभी भी कोई भी गाना बना देती है. गाना बनाने के बाद वीडियो भी रिलीज करते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से चड्डी वाला रील खूब वायरल हो रहा है. इस पर भोजपुरी में बहुत सारे गाने बन गए. अब होली का सीजन आने वाला है और अभी से गाने रिलीज हो रहे हैं. इसी क्रम में चड्डी वाला होली गाना भी खूब बन रहा है.
दरअसल, आज का दौर सोशल मीडिया का है. सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता है. सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो वायरल हो जाती है. इसके बाद वह एक ट्रेंड बन जाता है.
दरअसल, आप सभी को याद होगा कि अभी कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक रील गोली की रफ्तार से वायरल हुई थी. वायरल इस वीडियो में एक लड़की पूछती है कि किस कल की चड्डी पहने हो, बताओ ना.
अब भोजपुरी में इस पर होली वाला गाना भी बन गया है. गाने का नाम बिना चड्डी के होली है. यह गाना गाना होली स्पेशल है. इसमें देवर और भाभी के बीच जुंगलबंदी को दर्शाया गया है.
इस गाने को शिल्पी राज और विजय चौहान ने मिलकर गाया है. बिना चड्डी के होली गाने को रवि चौहान ने लिखा है. जबकि, म्यूजिक कान्हा सिंह ने दिया है. वहीं, इस म्यूजिक वीडियो में विजय चौहान और भोजपुरी एक्ट्रेस शिवानी गुप्ता की जोड़ी नजर आ रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़