Darbhanga News: जिलाधिकारी ने खुद साइकिल चला एवं हरी झंडी दिखा कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर मंत्री मदन सहनी भी मौजूद रहे.
Trending Photos
Darbhanga News: दरभंगा जिला मुख्यालय स्थित नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में आज से तीन दिवसीय जिला खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर जिलाधिकारी ने खुद साइकिल चला एवं हरी झंडी दिखा कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं इस महोत्सव का विधिवत उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने किया. इस मौके पर विधायक विनय चौधरी सहित कई अधिकारी शामिल रहे. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट संदेश है कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ. लिहाजा छात्रों को खेलों का नियमित प्रैक्टिस कर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए. अतिथियों ने कहा कि आने वाले दिनों में खेल के क्षेत्र में पिछड़ा बिहार निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नजर अब इस तरफ है.
इस बाबत मंत्री मदन सहनी ने कहा कि जिला खेल संघ के द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय अंडर 16 छात्र-छात्राओं का खेल है. जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं.आज जिसका विधिवत उद्घाटन हुआ है. इस मौके पर बेनीपुर विधायक विनय चौधरी एवं खेल से जुड़े लोग मौजूद रहे. इस मौके पर मशाल लेकर दौड़ भी लगाई गई है. इसमें कई तरह की खेले हों.गे इस मौके पर हम लोगों ने खिलाड़ियों का यह संदेश देने का काम किया है,की जो भी खेल है उसे खेले और नियमित रूप से प्रेक्टिस करें. क्योंकि बिहार में भी अब खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग को अलग किया गया है. मुख्यमंत्री जी का भी संदेश है मेडल लाओ नौकरी पाओ .अब लोगों का रुझान इस तरफ बढ़ा है.
ये भी पढ़ें-
इस बाबत बेनीपुर विधायक विनय चौधरी ने कहा कि तीन दिवसीय जिला खेल महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ. साइकिल रेस के साथ इसका उद्घाटन हुआ. जिसमें जिलाधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं शामिल हुए. इसका विधिवत उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने किया . इसमें जिले के कुल 85 स्कूलों ने अपना पंजीकरण कराया है. जिसमें 23 स्कूलों के छात्राओं ने आज भाग लिया. इसमें 11 प्रकार के खेलों का आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने घोषणा भी कर दिया है और देने भी लगे हैं कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ. पहले के जमाने में कहा जाता था कि खेलोगै तो खराब हो गए. अब खेलोगे तो जिंदगी संभल जाएगी. मुझे आशा है कि जिस तरह खेल के क्षेत्र में बिहार पिछड़ा रहता था वह आने वाले दिनों में आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का नजर ईस तरफ चला गया है. खेल विभाग भी अलग कर दिया गया हैं.
रिपोर्ट- मुकेश कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!