Bihar Flood: बाढ़ पीड़ितों के घर में दशहरा से पहले होगी 'दिवाली', नीतीश सरकार ने खोला खजाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2459037

Bihar Flood: बाढ़ पीड़ितों के घर में दशहरा से पहले होगी 'दिवाली', नीतीश सरकार ने खोला खजाना

Bihar Flood: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में अधिकारियों को हिदायत दी कि बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में बाढ़ पीड़ितों के फूड पैकेजिंग का निरीक्षण किया.

Bihar Flood: बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए दरभंगा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने प्रत्येक बाढ़ पीड़ितों के खातों में 7-7 हजार रुपये की सहायता राशि डीबीटी के जरिए भेजे जाने की बात कही. राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने दरभंगा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासन की तैयारी का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने पोलो मैदान में राहत फूड पैकेजिंग सेंटर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को हिदायत दी कि वे राहत कार्य में किसी भी प्रकार की ढील न करें. 

fallback

READ ALSO: शराबबंदी खत्म करने का ऐलान कर PK ने कर दी बड़ी गलती! जिस पर डाल रहे डोरे वहीं नाराज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 9 अक्टूबर यानी दुर्गा पूजा से पहले सभी बाढ़ पीड़ितों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 7-7 हजार रुपये भेज दिए जाएंगे. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने बताया, 50,000 बाढ़ पीड़ितों को 7-7 हजार की आर्थिक सहायता 9 अक्टूबर तक उनके खाते में भेज दी जाएगी.  

मुख्यमंत्री ने अफसरों को हायाघाट और हनुमाननगर प्रखंड को भी एसओपी में शामिल करने को कहा. अनुमान लगाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री कोसी तटबंध का भी निरीक्षण कर सकते हैं पर ऐसा नहीं हुआ. उनका जोर टूटे तटबंध की मरम्मती पर था, ताकि जो लोग बेघर हो गए हैं, वे जल्द से जल्द अपने घरों में जा सकें.

fallback

मुख्यमंत्री के दरभंगा दौरे के दौरान समाज कल्याण मत्री मदन सहनी, स्थानीय विधायक विनय कुमार चौधरी और संजय सरावगी सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे. 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news