Bihar Crime: दिनदहाड़े सिर्फ आधे घंटे में लाखों रुपये और जेवर की चोरी का खेला, अब तक पुलिस नाकाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2648042

Bihar Crime: दिनदहाड़े सिर्फ आधे घंटे में लाखों रुपये और जेवर की चोरी का खेला, अब तक पुलिस नाकाम

Bihar Crime: बिहार के बोकारो जिले में कल दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिससे लोग दहशत और आक्रोश में हैं. पुलिस अभी तक घटना को अंजाम देने वाले चोरों का पता नहीं लगा पाई है. 

दिनदहाड़े सिर्फ आधे घंटे में लाखों रुपये और जेवर की चोरी का खेला, अब तक पुलिस नाकाम

Bihar Crime News: बोकारो: बिहार के बोकारो जिले में दिन के उजाले में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिससे लोग दहशत में हैं. कल दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों का पता पुलिस अब तक नहीं लगा पाई है. दिन के उजाले में हुए इस घटना से लोगों में आक्रोश और गुस्सा है. चोरों ने घर से नगदी समेत लाखों रुपए के जेवर की चोरी कर फरार हो गया. चोरी की यह घटना कल दिनदहाड़े बेरमो थाना क्षेत्र के रीजनल कॉलोनी में हुई. घटना को लेकर पुलिस अब तक किसी तरह का कोई खुलासा नहीं कर पाई है, इससे लोगों में गुस्सा और आक्रोश है. मिली जानकारी के मुताबिक, कल बेरमो थाना क्षेत्र के रीजनल कॉलोनी निवासी उदेश्वर सिंह के घर से नगद 2 लाख रुपये और लाखों रुपये के गहने लेकर अज्ञात चोर फरार हो गया. चिंता की बात ये है कि उक्त घटना दिन के उजाले में दोपहर लगभग 1 से 2 बजे के बीच घटित हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी की माने तो मकान मालिक आधे घंटे के लिए घर से बाहर बाजार खरीदारी करने के लिए गए थे. 

ये भी पढ़ें: सर्दी में गर्मी का अहसास करा रहा ये मौसम! तापमान में बड़ा बदलाव, जानिए वेदर अपडेट

इतने में ही चोरों ने अलमीरा तोड़कर 2 लाख की नकदी और जेवरात ले उड़े. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस आई साथ में डॉग स्क्वायड भी साथ ले कर आई, लेकिन चोर अभी तक पकड़ा नहीं गया है. वहीं, दिन के उजाले में घटित घटना को लेकर कॉलोनी वासियों में जहां एक ओर दहशत व्याप्त है, तो दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहें हैं. लोगों का कहना हैं कि आखिर चोरी की ये वारदात कब थमेगी. क्या अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है या फिर पुलिस ने भी ये मान लिया है कि चोरों को काबू करना उनके हाथ में नहीं है.

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए तोहफा लेकर बिहार आ रहे पीएम मोदी, 24 फरवरी को चेक कीजिए अपना खाता

इन सभी सवालों ने कॉलोनी वासियों की चिंता बढ़ा रखी हैं. शनिवार को दिन की उजाले में घटित घटना को लेकर श्रमिक नेता कामोद प्रसाद ने भी चिंता जताया है और कहा कि जिस तरह चोरों का मनोबल बढ़ रहा है और पुलिस प्रशासन चोर को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं कर पा रही है, ऐसी स्थिति और परिस्थिति में ये चिंता बनी हुई है कि आखिर आम अवाम कहां सुरक्षित है. 

इनपुट - मृत्युंजय मिश्रा 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news