Bihar Crime: महाकुंभ स्नान के बाद से लापता था शख्स, 3 दिनों बाद संदिग्ध स्थिति में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2653743

Bihar Crime: महाकुंभ स्नान के बाद से लापता था शख्स, 3 दिनों बाद संदिग्ध स्थिति में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: राजधानी पटना के दानापुर में तीन दिनों से लापता व्यक्ति का शव संदिग्ध स्थिति में झाड़ियों से बरामद हुआ है, जो महाकुंभ स्नान करने के बाद से लापता था. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मौत प्राकृतिक थी या किसी साजिश का नतीजा. 

महाकुंभ स्नान के बाद से लापता था शख्स, 3 दिनों बाद संदिग्ध स्थिति में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: दानापुर: बिहार के पटना में स्थित शहर दानापुर में तीन दिनों से लापता व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है, मृतक का शव झाड़ियों से बरामद हुआ है. यह मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां तीन दिनों से लापता टोला सेवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक की पहचान जहानाबाद के ओखरी निवासी 40 वर्षीय, दिलीप कुमार के रूप में की है, जो टोला सेवक के रूप में कार्यरत थे. व्यक्ति महाकुंभ प्रयागराज में स्नान के बाद से लापता था. जानकारी के मुताबिक, दिलीप कुमार अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ स्नान करने के लिए गए थे. 16 फरवरी को वह पटना के दानापुर स्टेशन पहुंच, लेकिन उनकी पत्नी उसी दिन घर लौट गई. इसके बाद से दिलीप कुमार लापता थे. 

ये भी पढ़ें: बकरी के लिए सीवान में युद्ध, एक दूसरे पर जमकर हुए हमले, चारों तरफ खून ही खून!

झाड़ियों में मिला शव 
19 फरवरी, बुधवार की शाम नौबतपुर थाना क्षेत्र के बाला पर मुसहरी के पास झाड़ियों में एक शव मिलने की सूचना मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक की पैंट की जेब से एक कागज बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान दिलीप कुमार के रूप में हुई है. 

पुलिस जांच में जुटी
फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस ने परिवार के लोगों से संपर्क कर लापता होने से पहले की गतिविधियों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया है. 

ये भी पढ़ें: बातों में उलझाया... थमाया नकली पैसों का बैग, महिला ठगों ने महिला को ही लूट लिया

पुलिस फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच और मौत की वजह का पता लगाने में जुटी है. दिलीप कुमार की मौत प्राकृतिक थी या किसी साजिश का नतीजा, पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. 

इनपुट - इश्तेयाक खान 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news