Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक पिकअप और लग्जरी वाहन से करीब 10 लाख का 1050 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है, जिसमें एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मौके से पुलिस ने पिकअप और लग्जरी कार को भी जब्त किया है.
Trending Photos
Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर पुलिस की कार्रवाई में मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन से एक पिकअप और एक लग्जरी कार से तकरीबन 10 लाख रुपए मूल्य का विदेशी शराब बरामद हुआ है. मौके से पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस ने शराब लदे पिकअप और लग्जरी कार को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि, मौके से अन्य शराब कारोबारी भागने में सफल हो गए हैं, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. दरअसल गयाघाट थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में एक पिकअप से विदेशी शराब की खेप पहुंची है. उसके बाद गायघाट थाना प्रभारी उमाकांत सिंह दल बल के साथ सड़क पर निकले, इसी दौरान एक लग्जरी वाहन पुलिस गाड़ी का रेकी करने लगा. जिसकी भनक थाना प्रभारी को लग गई और थाना प्रभारी ने पुलिस वाहन का रैकी कर रहे लक्जरी कार को पकड़ा और जब उससे पूछताछ की गई, तो उसके निशानदेही पर थाना क्षेत्र के सतनाम पेट्रोल पंप के सामने मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन पर विदेशी शराब लदे पिकअप को पकड़ा गया.
जिसके बाद पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शराब लदे पिकअप से करीब 10 लाख के विदेशी शराब को बरामद किया गया है. पूरे मामले पर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गायघाट थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी वाहन को पकड़ा, फिर उसकी निशानदेही पर विदेशी शराब लदे एक पिकअप को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार के किस जिले में होती है सबसे अधिक वर्षा, कहां पड़ती है सबसे ज्यादा ठंड?
पिकअप से तकरीबन 1050 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान राजस्थान के निवासी राकेश जाट के रूप में हुई है. पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!