रांची: पेड़ के नीचे संदिग्ध स्थिति में मिले दादा-पोता के शव, ग्रामीणों ने जताई यह आशंका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1342974

रांची: पेड़ के नीचे संदिग्ध स्थिति में मिले दादा-पोता के शव, ग्रामीणों ने जताई यह आशंका

परिजनों के मुताबिक सिमरिया थाना अंतर्गत लमटा गांव के रहनेवाले सुरेश साहु और उनका पोता मोनू कुमार जबरा गांव में अपने रिश्तेदार के घर गये थे. वहीं से लौटने के दौरान रास्ते में घटना घटी है.

इन दोनों के शवों पर खून के निशान पाये गये हैं.

रांची: झारखंड के चतरा जिले में चतरा-रांची मुख्य पथ पर गुरुवार को एक पेड़ के बीच दादा-पोता के शव संदिग्ध स्थिति में मिले. ग्रामीणों को आशंका है कि इनकी हत्या की गई है. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने चतरा-रांची रोड को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया. 

परिजनों के मुताबिक सिमरिया थाना अंतर्गत लमटा गांव के रहनेवाले सुरेश साहु और उनका पोता मोनू कुमार जबरा गांव में अपने रिश्तेदार के घर गये थे. वहीं से लौटने के दौरान रास्ते में घटना घटी है.

पुलिस ने इनके शवों के पास से उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किये हैं. इन दोनों के शवों पर खून के निशान पाये गये हैं.

कुछ लोग बज्रपात की घटना में इनकी मौत की आशंका जता रहे हैं. घटना की जानकारी इलाके के लोगों को मिली तो सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये. वे दादा-पोता की हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

बाद में पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शव उठाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि अगर पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आई तो पुलिस तत्काल मामला दर्ज आवश्यक कार्रवाई करेगी.

(आईएएनएस)

Trending news