'लोग मर रहे हैं, इसकी वजह कुंभ ही हो सकता है', राजद सासंद का घमासान वाला बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2653559

'लोग मर रहे हैं, इसकी वजह कुंभ ही हो सकता है', राजद सासंद का घमासान वाला बयान

Bihar News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की जान जाने के बाद लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता ने कहा कि हमारे नेता ने महाकुंभ की विशेषता रही कुप्रबंधन पर अपनी पीड़ा व्यक्त करके सही किया. 

सांसद सुधाकर सिंह

RJD MP Sudhakar Singh: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद सुधाकर सिंह (MP Sudhakar Singh) ने 19 फरवरी, 2025 दिन बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महाकुंभ के दौरान भगदड़ और सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए तीर्थयात्रियों की संख्या के बारे में संसद में खुलासा नहीं कर रही. बक्सर के सांसद सिंह पटना में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बारे में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की विवादास्पद टिप्पणियों के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे.

राजद सांसद सुधाकर सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के ‘मृत्युकुंभ’ संबंधी बयान के बारे में कहा कि ममता जी ने जो बयान दिया है, उसके संदर्भ को स्पष्ट वही कर पाएंगी. हालांकि कुप्रबंधन और मौत की घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता. 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की जान जाने के बाद लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता ने कहा कि हमारे नेता ने महाकुंभ की विशेषता रही कुप्रबंधन पर अपनी पीड़ा व्यक्त करके सही किया. 

यह भी पढ़ें:पुलिस जिस वांटेड का बॉर्डर पर करती रही इंतजार, वो मोतिहारी में था बैठा,NIA का खुलासा

बता दें कि पिछले शनिवार को भगदड़ में हुई मौतों पर शोक जताते हुए राजद प्रमुख ने कहा था कि कुंभ का क्या मतलब है? यह बकवास है. राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि भगदड़ और सड़क दुर्घटनाओं में अनगिनत लोग मारे गए हैं, जिनका कारण कुंभ ही हो सकता है, लेकिन सरकार अपने प्रचार में व्यस्त है. संसद में हम दुर्घटनाओं और हताहतों की संख्या के बारे में बयान देने के लिए दबाव डाल रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार ब्यौरा देने को तैयार नहीं है. 

इनपुट: भाषा

यह भी पढ़ें:'मैं जो कुछ हूं उन्हीं ‌की वजह से हूं',पिता की पुण्यतिथि पर भावुक हो गए संजय जायसवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news