Bihar Congress: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बिहार दौरा फाइनल हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, 22 फरवरी को खरगे बक्सर आने वाले हैं. इससे पहले राहुल गांधी दो बार बिहार आ चुके हैं. कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के बिहार दौरे को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है.
Trending Photos
Mallikarjun Kharge Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव में अब मुश्किल से 6 महीने का वक्त बचा है. बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी एक्टिव हो गई है. पार्टी ने हाल ही में बिहार में नया प्रभारी नियुक्त किया है. अब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बिहार आने वाले हैं. खरगे का बिहार दौरा फाइनल हो गया है. वह आगामी 22 फरवरी को बिहार आ रहे हैं. कांग्रेसियों से मिली जानकारी के अनुसार वे बक्सर में पार्टी की ओर से आयोजित जय बापू-जय भीम जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि इससे पहले 20 दिन के भीतर राहुल गांधी दो बार बिहार आ चुके थे. राहुल गांधी के ठीक बाद अब खरगे बिहार आ रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेसी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
खरगे के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, 22 फरवरी को खरगे बक्सर में आयोजित 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' कार्यक्रम में भाग लेंगे और लोगों को मंच से संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी मौजूद रहेंगे. वह 20 फरवरी को ही बिहार पहुंच जाएंगे और तीन दिन तक बिहार में ही रहेंगे. इस दौरान वह पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर सकते हैं. कृष्णा अल्लावरू के आगमन पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मंत्रियों का सोशल ऑडिट कराएगी कांग्रेस!परफॉर्मेंस टेस्ट को लेकर झारखंड की सियासत गरम
बता दें कि बिहार में राजद के साथ गठबंधन को लेकर स्थिति साफ नहीं है. पिछले दिनों लालू यादव ने ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेता बनाने की वकालत की, तो तेजस्वी ने इंडिया गठबंधन को सिर्फ लोकसभा चुनाव तक सीमित रहने की बात कही थी. राजद नेताओं की इस बयानबाजी पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई थी. इसके ठीक बाद जब राहुल गांधी पटना आए थे, तो उन्होंने बिहार में हुई जातीय जनगणना को फर्जी बताया था. राहुल के इस बयान से राजद असहज हो गई थी, क्योंकि तेजस्वी यादव की ओर जातीय जनगणना का क्रेडिट लूटने की कोशिश होती रही है. दिल्ली में कांग्रेस ने जिस तरह से आम आदमी पार्टी से गठबंधन तोड़ा है, उसका असर भी बिहार में दिखाई पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए तोहफा लेकर बिहार आ रहे पीएम मोदी, 24 फरवरी को चेक कीजिए अपना खाता
सियासी जानकारों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी इन दिनों 'सिर पर कफन' बांधकर निकली है. अगर बिहार में राजद ने उसको आंखे दिखाने की कोशिश की तो कांग्रेस उससे गठबंधन तोड़ सकती है. इससे तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनने का सपना चकनाचूर हो सकता है. हालांकि, राहुल गांधी अपने बिहार दौरे में लालू यादव के घर उनसे मिलने गए थे. इससे गठबंधन मजबूत होने का संकेत मिला था. लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बिहार दौरे पर लोगों की निगाहें टिकी हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!