Bhojpuri Singer Death Case: छपरा में भोजपुरी सिंगर की मौत का मामला सामने आया है. हत्या के दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के गिरफ्त से आरोपी फरार हैं. मृतक सिंगर के बारे में बताया जा रहा है कि वह राजद से जड़ा हुआ था.
Trending Photos
Bhojpuri Singer Death: भोजपुरी सिनेमा जगत का उभरा उतारा सिंगर सत्येंद्र राय की हत्या का मामला सामने आया है. सिंगर की हत्या 11 जनवरी, 2025 शनिवार की देर रात कर दी गई. पुलिस की गिरफ्त से अभी भी हत्यारे दूर हैं. भोजपुरी सिंगर की मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सिंगर सत्येंद्र राय छपरा का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
दरअसल, सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के सत्येंद्र राय की हत्या मामला है. सत्येंद्र राय एक भोजपुरी सिंगर थे. साथ ही वह राजद के कार्यकर्ता भी थे. बताया जा रहा है कि मीठेपुर गांव के रहने वाले सत्येंद्र राय की उम्र 28 साल थी. शनिवार देर रात चाकू गोदकर भोजपुरी सिंगर की हत्या कर दी गई थी. भोजपुरी सिंगर सत्येंद्र राय का शव उसने घर से करीब 500 मीटर दूर वेद नारायण हाई स्कूल के पास फेंका हुआ मिला था.
यह भी पढ़ें:'सास ने क्या खाके पैदा किया मेरे दुबले पिया?'अक्षरा सिंह का खूब देखा जा रहा ये VIDEO
मृतक भोजपुरी सिंगर सत्येंद्र राय के भाई ने बताया कि वह बीती रात अपने एक दोस्त के यहां गया था. रात को लौटते वक्त सत्येंद्र राय की हत्या कर हो गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि सत्येंद्र राय किसी से कोई विवाद नहीं चल था. किसी ने साजिश के तहत भोजपुरी सिंगर की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सत्येंद्र राय राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से जुड़ा हुआ था. वह गांव में खेती करता था. साथ ही भोजपुरी गाना भी गाता था. सत्येंद्र राय के कई गाने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें:Trisha Kar Madhu: त्रिशा कर मधु ने अब क्या किया ऐसा कि हो गई वायरल? जानिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!