Trisha Kar Madhu: त्रिशा कर मधु ने अब क्या किया ऐसा कि हो गई वायरल? जानिए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2595199

Trisha Kar Madhu: त्रिशा कर मधु ने अब क्या किया ऐसा कि हो गई वायरल? जानिए

Trisha Kar Madhu Viral Video: भोजपुरी अभिनेत्री त्रिशा कर मधु का एक डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तब से वायरल हो गया है, जब से उन्होंने एक से बढ़कर एक डांस मूव किए हैं.

त्रिशा कर मधु (File Photo)

Trisha Kar Madhu: भोजपुरी सनसनी त्रिशा कर मधु ने अपना एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसके बाद से वह सुर्खियों में हैं. एक सेक्सी नेट-कढ़ाई वाली सफेद साड़ी पहने एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम रील में पियावा सुते बहरिया पर डांस किया है. त्रिशा कर मधु का ये रील सोशल मीडिया का सर्द मौसम में टेंपरेचर बढ़ा रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि उनके कातिलाना डांस मूव्स ने फ्लोर पर आग लगाने के लिए काफी है. 

रील वीडियो को अभिनेत्री त्रिशा कर मधु के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट trishakarmadhuofficial पर शेय किया गया है. अपनी पोस्ट को गाने के नाम के साथ कैप्शन दिया गया है कि पियावा सुते बहरिया. शेयर किए जाने के कुछ ही घंटों में यूजर्स अपना खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:'तोर दिल हमरा में धड़केला', 'डंस' फिल्म का पहला गाना ही बवाल,खेसारी का अलग ही भौकाल!

त्रिशा कर मधु के वायरल डांस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिलीं. कई यूजर्स ने उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन की तारीफ की, जबकि कुछ ने उनके पिछले एमएमएस लीक विवाद का भी जिक्र किया. कमेंट सेक्शन में जाकर लोगों ने अपनी राय शेयर की. एक यूजर ने लिखा कि बहुत बढ़िया हो आप.

यह भी पढ़ें:सच में पवन सिंह तीसरी शादी करने वाले हैं? चांदनी सिंह का नाम क्यों आया चर्चा में?

दूसरे यूजर ने लिखा कि हमेशा मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस रही हैं. तीसरे यूजर ने उनके डांस परफॉर्मेंस को बोल्ड बताया. तीसरे यूजर ने कहा कि अच्छा डांस. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में प्यार और आग वाले इमोजी से भर दिया है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news