Mla Vishal Prashant News: बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि जो अधिकारी नहीं सुनेगा, उसको उठाकर फेंक देंगे. अब यह बयान सोशल वीडियो पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने यह बयान भोजपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान दिया.
Trending Photos
Mla Vishal Prashant Statement: भोजपुरी जिले के तरारी विधानसभा से बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी विधायक इस वीडियो में एक कार्यक्रम को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान विधायक विशाल प्रशांत ने एक धमकी भरा बयान दे दिया. वहां लोगों को संबोधित करते वक्त उन्होंने कहा कि उठाकर फेंक देंगे. अब यह बयान गोली की तरफ से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत कह रहे हैं कि ऐसा नहीं है कि कोई अधिकारी हमारा नहीं सुनेंगे, हम कोई धरना-प्रदर्शन करने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि जो नहीं सुनेगा, हम उसको सीधे उठाकर फेंक देंगे. अब इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है.
दरअसल, बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत का यह वीडियो भोजपुर में जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन का कहा रहा है. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए तरारी के विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि जो (अधिकारी) नहीं सुनेगा, हम उसको सीधे उठाकर फेंक देंगे. अब विधायक के इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही कई तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
तरारी MLA काम नहीं करनेवाले अफ़सरों को उठाकर फेंक देंगे pic.twitter.com/RvACkkOeR4
— Kanhaiya Bhelari (@bhelari1) January 16, 2025
ध्यान दीजिए, विशाल प्रशांत नवंबर, 2024 में तरारी विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. माना जा रहा है कि भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशांत के इस बयान से बिहार की सियासत में गर्माहट बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: कहां खो हो गए भोजपुरी के ये सितारे? इन 5 एक्ट्रेस के बारे में जानिए
बता दें कि भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत पूर्व विधायक बाहुबली सुनील पांडे के बेटे हैं. अब विधायक जी अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. बीजेपी के इस युवा विधायक की चर्चा खूब हो रही है.
यह भी पढ़ें:नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण की सिफारिश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!