Bihar News: बिहार में यहां 18 घंटे से लगा है भीषण जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2607629

Bihar News: बिहार में यहां 18 घंटे से लगा है भीषण जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

Bhojpur Jam: कोइलवर से लेकर बबुरा डोरीगंज तक 18 घंटे से ट्रकों की कतार लगी हुई है. भीषण जाम के कारण लोगों को आरा से पटना तक की दूरी तय करने में 6 से 7 घंटे लग रहे हैं.

फाइल फोटो

Bhojpur News: बिहार के भोजपुर जिले में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. बालू लदे ट्रकों से पटना, सारण और भोजपुर के सोन नदी के तटवर्तीय इलाको में लगने वाला भीषण जाम नासूर बन चुका है. आम आदमी से लेकर खास तक इससे परेशान हैं. भीषण जाम के कारण लोगों को आरा से पटना तक की दूरी तय करने में 6 से 7 घंटे लग रहे हैं. जबकि सामान्य तौर पर आरा से पटना की दूरी एक से डेढ़ घंटे में पूरी हो जाती है. ताजा स्थिति तो और भी ज्यादा दुखदायी हो गई है. जानकारी के मुताबिक, पिछले 18 घंटे से भीषण जाम लगा है. जिसकी वजह से पटना जिले के कन्हौली, महाबलीपुर और बिहटा से लेकर सारण जिले के डोरीगंज तक बस बालू लदे ट्रकों की लंबी कतार लगी है.

सोन नदी के तटवर्तीय इलाकों के सड़कों पर संदेश से वाया चांदी-सकडडी-मनभावन मोड़ कोइलवर से लेकर बबुरा डोरीगंज तक 18 घंटे से ट्रकों की कतार लगी हुई है. बालू लदे ट्रकों के कारण कोईलवर से लेकर बबुरा डोरीगंज तक भीषण जाम देखने को मिल रहा है. पटना-बक्सर फोरलेन पर सकडडी से कायमनगर तक वाहन रेंग रहे हैं. ईटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बलिया जिले में घुसने वाली प्रत्येक गाड़ी की यूपी पुलिस जांच कर रही है, इसके कारण यूपी-बिहार बॉर्डर पर जाम लग गया है.

ये भी पढ़ें- दुकानों में तोड़फोड़, लोगों से मारपीट, रंगदारी वसूलने वाले दबंगों का कहर

ट्रक चालकों ने मीडिया को बताया कि हम तो शुक्रवार की 8 बजे रात से जाम में फंसे हुए हैं. हम डेहरी से बालू लोड करके आ रहे हैं, मुझे छपरा जाना है. जाम होने के कारण हम कब छपरा पहुंचेंगे, इसका कोई अंदाजा नहीं है. वहीं एक अन्य ट्रक चालक ने बताया कि बिहटा से बालू लोड करके आ रहे हैं. शनिवार सुबह 4 बजे से ही जाम में फंसे हैं. कब तक जाम रहेगा, कोई अंदाजा नहीं है. मुझे बालू लेकर सिवान जाना है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news