प्रेम, धर्म परिवर्तन और बेवफाई की गजब कहानी, वेलेंटाइन डे पर बेगूसराय में हाई वोल्टेज ड्रामा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2646327

प्रेम, धर्म परिवर्तन और बेवफाई की गजब कहानी, वेलेंटाइन डे पर बेगूसराय में हाई वोल्टेज ड्रामा

बेगूसराय में रोजी प्रबीन ने प्रेमी मंतेश कुमार के लिए धर्म परिवर्तन किया, लेकिन शादी के बाद प्रेमी के धोखे और शारीरिक शोषण से तंग आकर अब न्याय की गुहार लगा रही है.

Amazing story of love religious conversion high voltage drama in Begusarai on Valentine Day

बेगूसराय में वेलेंटाइन डे के दिन प्रेम, त्याग और बेवफाई की एक अनोखी कहानी सामने आई. फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो बाजार वार्ड नंबर 13 की रहने वाली रोजी प्रबीन ने अपने प्रेमी मंतेश कुमार के लिए न केवल अपने सपनों को छोड़ दिया, बल्कि अपना धर्म भी बदलकर हिंदू धर्म अपनाया. रोजी, जो दरोगा बनने की तैयारी कर रही थी, अपने प्रेमी के धोखे के बाद अब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.  

11 साल का रिश्ता और धोखे की शुरुआत
2012 में नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के अझैअर गांव निवासी मंतेश कुमार से रोजी की मुलाकात हुई. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और छह साल तक यह रिश्ता मजबूत रहा. हालांकि, अलग-अलग धर्मों के कारण लड़की के परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया. इसके बावजूद, दोनों का रिश्ता कायम रहा और रोजी ने अपने माता-पिता की मौत के बाद मंतेश के साथ किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया.  

शादी का झांसा और शारीरिक शोषण
रोजी का दावा है कि उसने 9 सितंबर 2023 को हिंदू धर्म अपनाते हुए मंतेश के साथ कोर्ट मैरिज और मंदिर में विवाह किया. लेकिन इसके बाद मंतेश ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. रोजी ने आरोप लगाया कि मंतेश उसे दूसरे पुरुषों के साथ अश्लील हरकतें करने को मजबूर करता था, जिसका विरोध करने पर मंतेश और उसके परिवार ने उसके साथ मारपीट की.  

वेलेंटाइन डे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
वेलेंटाइन डे पर रोजी, मंतेश के बुलावे पर उसके घर पहुंची, जहां उसे बताया गया कि उसके परिवार में शादी की बात चल रही है. लेकिन वहां पहुंचने पर हालात बदल गए और मंतेश सहित उसके भाई-बहनों ने उसके साथ मारपीट की. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि लड़का अपनी पत्नी को रखने को तैयार है, लेकिन उसके परिवार वाले नहीं मान रहे. पुलिस ने दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया है और अगर लड़का लड़की को नहीं रखता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Valentine Day Special: IPS स्वर्ण प्रभात और IAS प्रतिभा रानी की अनोखी प्रेम कहानी, फिल्मी है लव स्टोरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news