Aurangabad News: सीआरपीएफ ने पचरुखिया के पहाड़ी इलाके में गोबरदह के पास से दो शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम बरामद किए हैं. बम को जमीन के अंदर प्लांट किया गया था.
Trending Photos
Aurangabad News: झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कल यानी बुधवार (13 नवंबर) को वोटिंग होगी. इसी दौरान बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी टाइट कर दी गई है. झारखंड और बिहार में होने जा रहे चुनाव को लेकर बिहार में भी सुरक्षा व्यवस्था काफी टाइट कर दी गई है. प्रदेश में नक्सली प्रभावित इलाकों पर चौकसी काफी बढ़ा दी गई है. दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन 205 तथा मदनपुर थाना के संयुक्त अभियान में पचरुखिया के पहाड़ी इलाके में गोबरदह के पास जमीन में प्लांट 3-3 किलों का दो शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया. साथ ही मौके से 200 मीटर कोडेक्स वायर, एक काला डंगरी, 8 मीटर लाल कपड़ा, 10 मार्कर पेन, एक बेल्ट, एक फेविकोल की बोतल तथा दवाईयां भी बरामद की गई. बरामद आईईडी बम को टीम के बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही विनष्ट कर दिया है. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम बरामद कर नक्सलियों की सुरक्षा बलों को उड़ाने की एक बड़ी साजिश विफल कर दी है और उनके नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें- आधा दर्जन अधिकारी, 14 घंटे तक छापेमारी, पाकुड़ में ED की मैराथन रेड समाप्त
उन्होने कहा कि नक्सलियों को उखाड़ फेंकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए झारखंड की सीमा से सटे औरंगाबाद के इलाके में अभियान लगातार जारी है.
रिपोर्ट- मनीष कुमार