इस देश में River Blindness बीमारी का हो गया The End, जानें कितनी खतरनाक है ये डिजीज
Advertisement
trendingNow12625259

इस देश में River Blindness बीमारी का हो गया The End, जानें कितनी खतरनाक है ये डिजीज

Niger Eliminates Onchocerciasis: अंधेपन का शिकार बनाने वाले 'ऑन्कोसेरसियासिस' से पूरी तरह फ्री होने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है नाइजर. गुरुवार को WHO ने इस बीमारी को खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने पर नाइजर को बधाई दी. 

इस देश में River Blindness बीमारी का हो गया The End, जानें कितनी खतरनाक है ये डिजीज

Niger Disease News: नाइजर के पब्लिक हेल्थ, पॉपुलेशन और सोशल अफेयर्स के मंत्री गरबा हकीमी ने देश के ऑन्कोसेरसियासिस फ्री होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक इस ऐतिहासिक अचीवमेंट के साथ, नाइजर इस बीमारी को खत्म करने वाला अफ्रीका का पहला देश बन गया है, जिसने खासतौर पर कुछ वाटरवेज के पास रहने वाली पॉपुलेशन पर असर डाला था.

 

WHO ने दी बधाई

गुरुवार को, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने ऑन्कोसेरसियासिस को खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने पर नाइजर को बधाई दी. नाइजर को दुनिया का पांचवां देश और अफ्रीका का पहला देश माना जाता है, जिसने परजीवी ऑन्कोसेरका वॉल्वुलस के संचरण को सफलतापूर्वक रोका है.

 

इससे पहले अमेरिका के 4 देशों ने सफलता हासिल की

इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाले अन्य चार देश अमेरिका के हैं. इनमें कोलंबिया (2013), इक्वाडोर (2014), ग्वाटेमाला (2016), और मैक्सिको (2015) का नाम शामिल है. हकीमी ने गुरुवार को पिछले 15 सालों में किए गए कोशिशों के लिए शुक्रिया अदा किया, जिसने देश में इस बीमारी को खत्म करने के लिए जरूरी साइंटिफिक एविडेंस दिए.

 

WHO ने नाइजर की कमिटमेंट और लीडरशिप की तारीफ की

डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि कैसिमिर मानेंगू ने नाइजर की कमिटमेंट और लीडरशिप की तारीफ की. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा, "मैं नाइजर को अंधा करने वाली और कलंकित करने वाली बीमारी से मुक्ति के लिए बधाई देता हूं, ये बीमारी गरीबों के लिए बड़ी पीड़ा का कारण बनती है." उन्होंने आगे कहा "यह सफलता उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों के खिलाफ लड़ाई में हमारे द्वारा की गई महत्वपूर्ण प्रगति का एक और सबूत है. ये उपलब्धि ऑन्कोसेरसियासिस से जूझ रहे अन्य देशों को उम्मीद देती है." ऑन्कोसेरसियासिस नाइजर में समाप्त होने वाला उपेक्षा का शिकार दूसरा उष्णकटिबंधीय रोग है, जिसे 2013 में डब्ल्यूएचओ द्वारा ड्रैकुनकुलियासिस के संचरण को बाधित करने के लिए प्रमाणित किया गया था. 

 

रिवर ब्लाइंडनेस

ऑन्कोसेरसियासिस, जिसे आमतौर पर रिवर ब्लाइंडनेस के नाम से जाना जाता है, एक परजीवी रोग है और यह ट्रेकोमा के बाद दुनिया भर में अंधेपन का दूसरा सबसे बड़ा संक्रामक कारण है. यह मुख्य रूप से नदी के किनारे के इलाकों में पाए जाने वाले संक्रामक काली मक्खियों के काटने से मनुष्यों में फैलता है. यह रोग मुख्य रूप से उप-सहारा अफ्रीका और यमन में ग्रामीण आबादी को प्रभावित करता है, जबकि लैटिन अमेरिका के कुछ हिस्सों में छोटे स्थानिक क्षेत्र पाए जाते हैं. 1976 और 1989 के बीच, पश्चिम अफ्रीका में डब्ल्यूएचओ ऑन्कोसेरसियासिस नियंत्रण कार्यक्रम (ओसीपी) के तहत, नाइजर ने कीटनाशकों का छिड़काव करके वेक्टर नियंत्रण उपाय किए, जिससे ऑन्कोसेरसियासिस ट्रांसमिशन के स्तर में काफी कमी आई.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news