Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist 29 January 2025: स्टार प्लस सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का तीसरे जनरेशन की एंट्री हो जाएगी. वहीं लीप से पहले रजत-सवी की स्टोरी का अंत होगा और एंडिंग काफी हैप्पी होने वाली है.
Trending Photos
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist 29 January 2025: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसमें आए दिन फैंस को नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. इस सीरियल ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब शो में जल्द ही लीप देखने को मिलेगा और एक नई स्टोरी की शुरुआत होगी. हालांकि लीप से पहले सवी और रजत की जिंदगी एक बार फिर नया और दिलचस्प मोड़ लेगी. जिसे देखने के बाद फैंस को काफी मजा आएगा. आइए जानते है कि आने वाले एपिसोड में क्या ट्विस्ट आने वाला है-
रजत-सवी के रिश्ते का ऐसा होगा अंत
‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल लीप के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस शो में अब तीसरी जनरेशन की एंट्री होने वाली है. तीसरी जनरेशन में परम सिंह, सनम जौहर और वैभवी हंकारे दिखेंगे. इनका पहला लुक भी सामने आ चुका है. इस सीरियल में अब रजत-सवी की स्टोरी का अंत होने वाला है. इन दोनों के प्यार की सीरियल में हैप्पी एंडिंग होगी.
सवी बन जाएगी आईएएस अधिकारी
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सीरियल में आशिका और अर्श की मौत हो जाएगी. जिसके बाद सवी और रजत एक बार फिर एक हो जाएंगे और जीवन भर साथ रहेंगे. वहीं सवी अंत में आईएएस अधिकारी भी बन जाएगी और सवी रजत की प्यार फिर पिक पकड़ लेगा. हालांकि आशिका की मौत पर सवी काफी फूट-फूटकर रोएगी और आशिका को लगता है कि ये सब उसकी जिंदगी में गलत करने का नतीजा है.
तीसरी जनरेशन की होगी एंट्री
आज के एपिसोड में आपको तीसरी जनरेशन देखने को मिल जाएगी. ‘गुम है किसी के प्यार में’ की नई कहानी भी लव ट्रायंगल पर ही बेस्ड है. यहां भी आपको कई ट्विस्ट और लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.