Karan Veer Mehra: Bigg Boss के हर सीजन को काफी ज्यादा प्यार मिला है. वहीं, बिग बॉस के एक ऐसे विनर हैं, जिनका पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगता था. वहीं, वो क्लास वन में फेल भी हो गए थे. जानें कौन हैं वो एक्टर..?
Trending Photos
Karan Veer Mehra Latest Video: आप भी सोच रहे होंगे कि बिग बॉस का कौन सा ऐसा विनर है जो क्लास 1 में फेल हो गया. साथ ही जिसका पढ़ाई लिखाई में भी मन नहीं लगता है. आइए आपके इस सवाल का जवाब देते हैं. बता दें, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) जो शो जितने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं. वहीं, अब उन्होंने खुद को लेकर कई सारी चीजें लोगों के साथ शेयर की, जो शायद आज तक किसी को नहीं पता था.
पढ़ने में होती थी दिक्कत
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में एक्टर करणवीर मेहरा ने अपनी पर्सनल लाइव के बारे में कई चीजें बताई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. एक्टर ने बताया कि उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा. दरअसल, करण को डिस्लेक्सिया नाम की एक परेशानी थी, जिसकी वजह से उन्हें पढ़ने में दिक्कत होती थी. एक्टर ने बताया कि वो जब क्लास में थे जो जब उनके बुक पढ़ने की बारी आती थी तो वो कैसे भाग जाते थे, और कैसे बस एक पैरा को पढ़ने के लिए खुद को तैयार करते थे. अगर तैयार हुए पैरा के अलावा टीचर उन्हें कुछ और पढ़ने को बोल देती थी, तो पढ़ ही नहीं पाते थे.
करण का पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता था मन
करण ने बताया कि उनका मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता था. वो प्रार्थना करते थे कि जल्दी से घंटी बज जाए और मेरी बारी ना आए क्योंकि गलत पढ़ने पर टीचर उन्हें स्केल फेंककर मारा करते थे. उन्होंने कि मेरा बिल्कुल तारे जमीन पर हैं मूवी जैसा हाल है. करण ने पॉडकास्ट में आगे बताया कि मैं पढ़ने से भागता था, शरारत में नंबर वन था, घर पर नहीं जाता था कि पढ़ना पड़ेगा. हमेशा दोस्तों के साथ घूमना यही सब करता रहा. ऐसे में मां बहुत परेशान हो जाती थी. उन्होंने मेरे लिए हॉस्टल खोजना शुरू किया, लेकिन जानबूझकर टेस्ट गलत करता था, कि पढ़ना ही ना पढ़े. उन्होंने बताया कि वो जैसे तैसे बस पढ़े हैं. क्लास वन में तो फेल भी हुए हैं.
हालांकि, जानकारी के लिए बता दें कि इन सबके पीछ बीमारी थी, जिसके कारण करण को काफी दिक्कत होती थी. इस बीमारी का नाम डिस्लेक्सिया है. यह वही बीमारी है, जिस पर आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर बनी है. बता दें, बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्हें ये परेशानी हैं. इनमें अभिषेक बच्चन, सनी देओल और ऋतिक रोशन सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.