Zahan Kapoor: खानदान का वो बेटा जिसे नेपोटिज्म का शिकार नहीं होना पड़ा. इस बात को लेकर एक्टर में खुशी भी है. इस खबर में जानिए कौन है वो एक्टर जिसने एक दशक से ज्यादा पहले थिएटर के जरिए इस इंडस्ट्री में कदम रखा था.
Trending Photos
Zahan Kapoor News: इसमें कोई शक नहीं की कपूर खानदान की पीढ़ियां फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा रही हैं. इस फैमिली ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवी दी है. वहीं, इनमें कुछ ऐसे में छुपे हुए एक्टर है. जिन्होंने बड़ा नाम तो कमाया लेकिन इन्हें कभी नेपोटिज्म का टैग नहीं मिला. जी हां हम बात कर रहे हैं शशि कपूर के पोते जहान कपूर की जिन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात पर चर्चा की.
शशि कपूर के पोते हैं जहान कपूर
बता दें, जहान एक्टर कुणाल कपूर और थिएटर पर्सनालिटी शीना सिप्पी के बेटे हैं. उनके दादा शशि कपूर बॉलीवुड के इतिहास के सबसे महान सितारों में से एक हैं. इसके बाद भी उन्हें कभी भी 'स्टार किड्स' या 'भाई-भतीजावाद' के ताने का सामना नहीं करना पड़ा.
माता-पिता दोनों ही क्रिएटर
एक्टर ने बताया कि वो इस बात से काफी ज्यादा खुश हैं. उन्होंने कहा कि इस वजह का कारण तो मुझे नहीं पता.यह आकलन या फैसला करना मेरा काम नहीं है. एक्टर ने आगे कहा कि वो बहुत भाग्यशाली हैं कि वो अलग तरह से बड़े हुए हैं. माता-पिता दोनों ही क्रिएटर थे, लेकिन वे इंडस्ट्री से थोड़ा बाहर थे.
एक्टर ने ये भी जोड़ा कि मेरे जन्म के समय तक मेरे दादाजी रिटायर हो चुके थे. इसलिए, मैं इंडस्ट्री के तौर-तरीकों में नहीं पला-बढ़ा हूं. मुझे एक बहुत ही साधारण और आम लोगों की तरह सामान्य जीवन जीने का सुख मिला है. जो कुछ भी सिखा है वो बड़े होने पर देखते-देखते सीखा है.
थिएटर से काम किया शुरू
अभिनेता ने कहा, वो पहले थिएटर में काम करना शुरू किए. धीरे-धीरे वो फिल्मों में काम के तरीकों को सिखा. बहुत ही कम उम्र में प्रोडक्शन का काम भी करना शुरू कर दिया था. ऐसे में ये सब किसी के प्रभाव में आकर नहीं हो सकता है. इसमें मेरी रूची थी, जिसको लेकर में आगे मेहनत कर रहा हूं.
वहीं, अपनी फिल्मों में एंट्री को लेकर एक्टर ने इसे 'आकस्मिक'बताया. जहान ने कहा कि मैंने जो भी किया वो एक संयोग मात्र था. हालांकि, मैं इसके लिए डायरेक्टर्स का आभारी हूं क्योंकि इसके जरिए ही मुझे आगे बढ़ने की और मेहनत करने की प्रेरणा मिली.
बता दें, जहान कपूर ने स्क्रीन पर सिर्फ दो प्रोजेक्ट में ही अब तक काम किया है, जिसमें हाल ही में एक वेब सीरीज से उन्होंने खुद को साबित कर दिया कि मेहनत से इंसान किसी भी कामयाबी को छू सकता है. हंसल मेहता की फ़राज़ में ठीक-ठाक शुरुआत के बाद एक्टर ने विक्रमादित्य मोटवानी और सत्यानशु सिंह की सीरीज ब्लैक वारंट से अपनी एक अलग ही पचहान बना ली है.
'ब्लैक वारंट' से मिली पहचान
इस वेब सीरीज को दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है. IMDb पर इस सीरीज को 8.1 स्टार मिले हैं. बता दें, ये थ्रिलर सीरीज 'ब्लैक वारंट' साल 2019 की किताब 'ब्लैक वारंट: तिहाड़ जेलर की कन्फेशंस' पर बेस्ड है. इस सीरीज से लीड एक्टर जहान कपूर ने खूब तारीफें बटोरी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.