शाहरुख खान के साथ फिल्म, स्टार का बेटा...फिर भी घिसनी पड़ीं खूब एड़ियां; अब बोले- 'इतना आसान होता तो...'
Advertisement
trendingNow12349667

शाहरुख खान के साथ फिल्म, स्टार का बेटा...फिर भी घिसनी पड़ीं खूब एड़ियां; अब बोले- 'इतना आसान होता तो...'

Starkid on Struggle: शाहरुख खान के साथ काम कर चुके स्टार किड ने बॉलीवुड में पहचान बनाने और स्ट्रगल को लेकर बात की है. स्टारकिड का बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर कहना है कि अगर यह इतना आओसान होता, तो मैं सालों पहले लॉन्च हो गया होता.

जिबरान खान

Jibran Khan on Bollywood Debut Struggle: 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख खान और काजोल के बेटे का किरदार निभाकर अपनी क्यूटनेस से दिल जीतने वाला बच्चा अब खूब बड़ा हो गया है. जी हां...वह बच्चा और कोई नहीं बल्कि हैंडसम हंक जिबरान खान (Jibran Khan) हैं. स्टार फिरोज खान के बेटे जिबरान खान ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम करने के बाद 'इश्क विश्क रिबाउंड' से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया है. डेब्यू फिल्म के बाद जिबरान खान ने बॉलीवुड में पहचान बनाने और स्ट्रगल को लेकर बात की है.   

बॉलीवुड डेब्यू के लिए स्टार किड ने किया स्ट्रगल!

जिबरान खान (Jibran Khan Movie) ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है. जहां जिबरान ने कहा- 'अगर यह इतना ही आसान होता, तो वह सालों पहले लॉन्च हो गए होते. K3G (कभी खुशी कभी गम) की दो सालों में 25वीं एनिवर्सरी है, इससे साफ होता है कि कितना टाइम बीत चुका है. मैं मानता हूं कि इंडस्ट्री के दो हिस्से हैं और मैं उस हिस्से से ताल्लुक रखता हूं जहां कोई कनेक्शन नहीं है.'  

सोनाक्षी सिन्हा के साथ विदेश भागकर शादी करना चाहते थे जहीर इकबाल! बदला प्लान; बोले- 'इंडिया में वैलिड नहीं...' 

स्टारकिड होने का नहीं मिला फायदा

जिबरान खान (Jibran Khan Father) ने आगे कहा- 'मुझे याद है, जब मैं 20 साल का था और काफी फ्रस्ट्रेट हो गया था, मैंने अपने पिता फिरोज से कहा कि मुझे किसी के पास ले चलिए, आपने तो इतने बड़े लोगों के साथ काम किया है. लोग आपकी इज्जत करते  हैं, जिसपर उन्होंने कहा जिबरान मैं तुम्हें ले चलूंगा. लेकिन अगर उन लोगों ने कहा कि फिरोज भाई यह बिल्कुल भी एक्टर जैसा नहीं लगता, तो वह तुम्हें कैसा लगेगा. मुझे लगता है कि वह मेरी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट था.' 

Laapataa Ladies के 'फेलियर' के लिए खुद को जिम्मेदार समझती हैं किरण राव, बोलीं- '10-15 साल बाद...' 
 

Trending news