Pushpa 2 में 'पीलिंग' गाना गाकर लोगों का दिल जीतने वाले सिंगर जावेद अली ने एक और धमाका लेकर आए हैं. इन्होंने जल्द रिलीज होने वाली फिल्म में एक कव्वाली गाई है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में इस कव्वाली को रिलीज किया गया.
Trending Photos
Pushpa 2 Javed Ali: 'पुष्पा 2' पीलिंग वाला गाना गाकर जावेद अली ने धमाल मचा दिया था. इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया और थिएटर में खूब तालियां पीटी. अब इसी सिंगर ने हाल में एक इवेंट में पहुंचकर धमाकेदार गाना रिलीज किया. ये मलयालम फिल्म 'बेस्टी' है जो 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है.
'पीलिंग' वाले जावेद अली का धमाल
बेंजी प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म के इस सॉन्ग में अश्कर सौदान नजर आ रहे हैं. राकेश पटेल ने इस कव्वाली को कोरियोग्राफ किया है. जिसमें उनके गुरु कोरियोग्राफर राकेश पटेल के लॉलीपॉप भी इस कव्वाली में नजर आएंगे. इस कव्वाली 'खुदा तू सजा' को शुभम शुक्ला ने अपनी आवाज दी. वहीं, इसे चेतन श्रीवास्तव और शुभम शुक्ला ने कम्पोज किया है. फिल्म बेस्टी में अश्कर सौदान के अलावा साक्षी अग्रवाल सवाना और शाहीन सिद्दीकी नजर आएंगे.
जावेद का सिचुएशनल सॉन्ग
सिंगर जावेद अली ने 'पुष्पा 2' के गीत पीलिंग्स के बाद काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. इस इवेंट ना केवल उन्होंने बेस्टी फिल्म की कव्वाली गाई जिस पर फिल्म के स्टार्स खूब थिरके. इस कव्वाली को लेकर जावेद ने कहा कि ये एक सिचुएशनल सॉन्ग है. मैंने इसे गाते हुए जैसी कल्पना की थी कव्वाली उसी अंदाज में फिल्माई गई है.
1 नंबर है ये साउथ की ये खतरनाक हॉरर थ्रिलर फिल्म, देखकर कांप जाएगी रूह, निकली सबकी बाप, रेटिंग 7.9
बॉक्स ऑफिस पर मचाही तबाही
इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस साक्षी ने खूब स्टंट किए हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं काफी एक्साइटेड हूं कि इस फिल्म के लिए. फिल्म में काफी स्टंट किए. अश्कर रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों में मेरे बेस्टी हैं. मलयालम एक्टर अश्कर ने भी को-एक्ट्रेस साक्षी की प्रशंसा की और उन्हें सुपर डांसर और एक्ट्रेस बताया. आपको बता दें, जावेद अली ने जिस फिल्म में पीलिंग वाला गाना गाया है उस मूवी 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है. ये साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.