'सिटाडेल: हनी बनी' का ट्रेलर 2: कैसे एक्ट्रेस से बन गईं एजेंट? बच्ची को बचाने के लिए वरुण और सामंथा की जंग
Advertisement
trendingNow12493583

'सिटाडेल: हनी बनी' का ट्रेलर 2: कैसे एक्ट्रेस से बन गईं एजेंट? बच्ची को बचाने के लिए वरुण और सामंथा की जंग

धनतेरस के मौके पर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर आगामी सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है. जहां एक बार फिर एक्शन का फुल डोज देखने को मिला है. चलिए दिखाते हैं ट्रेलर.

 'सिटाडेल: हनी बनी' का ट्रेलर 2

मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर आगामी सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक बार फिर ये सितारे एक्शन के फुल मोड में नजर आ रहे हैं. ये पहला मौका है जब वरुण और सामंथा ने साथ में काम किया है. चलिए दिखाते हैं नया ट्रेलर.

क्या है ट्रेलर में क्या है खास
नया ट्रेलर एक्शन, प्रेम, कहासुनी और रोमांच से भरा पड़ा है. ट्रेलर में सामंथा और वरुण मुख्य भूमिका में हैं. सीरीज में उन्हें साथी एजेंट होने के अलावा एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में दिखाया गया है. सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत सामंथा द्वारा हमलावरों से अपनी बेटी को बचाने की जद्दोजहद के साथ होती है. एक्ट्रेस बेटी के कानों में हेडफोन लगाने और उसे सुरक्षित रखने के लिए एक ट्रंक में छिपाती हैं.

एजेंट भी और रोमांस भी
इसके बाद ट्रेलर में पता चलता है कि सामंथा को वरुण ने जासूस बनने की ट्रेनिंग दी थी, जो एक स्टंट आर्टिस्ट है. एक दिन वरुण, सामंथा के घर जाता है. किसी बात पर उनके बीच लड़ाई हो जाती है और इसके बाद सामंथा उसे बताती है कि वह उसकी बेटी का पिता है और उससे मिलवाती है.

'सिटाडेल: हनी बनी' की कास्ट
'सिटाडेल: हनी बनी' सीरीज का निर्देशन राज एंड डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) ने किया है और इसे सीता आर मेनन ने राज एंड डीके के साथ मिलकर लिखा है. इस सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार भी अहम रोल में हैं.

'कुछ कहानियां ले जाती है हमें अपनों के करीब...', रिलीज हुआ नाना पाटेकर-उत्कर्ष की 'वनवास' का टीजर

हॉलीवुड सीरीज का इंडियन वर्जन
'सिटाडेल: हनी बनी' हॉलीवुड में बनी सीरीज 'सिटाडेल' का इंडियन वर्जन है. हॉलीवुड वाली सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा जोनस और रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा रुथ प्रभु ने कहा था कि यह सीरीज दिखावटी नहीं है और हाई-टेक गैजेट्स और तकनीक से भरपूर है.

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news