Sidhu Moosewala: अब फिल्म बनेगी सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर, थ्रिलर फिल्मों के डायरेक्टर ने कसी कमर
Advertisement
trendingNow11940201

Sidhu Moosewala: अब फिल्म बनेगी सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर, थ्रिलर फिल्मों के डायरेक्टर ने कसी कमर

Sidhu Moosewala Murder Case: चर्चित पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर आने वाले समय में आपको फिल्म देखने मिलेगी. बॉलीवुड की कुछ चर्चित और डार्क फिल्मों के डायरेक्टर ने फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जानिए विस्तार से...

 

Sidhu Moosewala: अब फिल्म बनेगी सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर, थ्रिलर फिल्मों के डायरेक्टर ने कसी कमर

Sidhu Moosewala Biopic: बदलापुर और अंधाधुन जैसी फिल्में बनाने वाले निर्मात-निर्देशक श्रीराम राघवन अब रीयल लाइफ पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. खबर है कि राघवन और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मैचबॉक्स शॉट्स, लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय रैपर, सिद्धू मूसेवाला की नृशंस हत्या पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. मैचबॉक्स शॉट्स ने घोषणा की है कि उसने जुपिंदरजीत सिंह की किताब हू किल्ड मूसेवाला पर फिल्म निर्माण के अधिकार खरीदे हैं. किताब सिद्धू मूसेवाला की हत्या और उसके आसपास की घटनाओं पर केंद्रित है. श्रीराम राघवन की फिल्म मूसेवाला की हत्या और उससे जुड़ी घटनाओं को सामने लाएगी. साथ ही इसमें पंजाब में ड्रग्स, गैंगवार, पुलिस और राजनेताओं के गठजोड़ की कहानी भी होगी.

हकीकत से सामना
रैपर सिद्धू मूसेवाला पंजाब के संगीत की लोकप्रिय शख्सियत थे. मई 2022 में पंजाब के जवाहर में अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है. यह फिल्म कहां प्रदर्शित होगी, सिनेमाघरों में या स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हू किल्ड मूसेवाला में पंजाबी संगीत उद्योग की हकीकत भी दिखाई गई है. इसमें बताया गया है कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से प्रसिद्ध शुभदीप सिंह सिद्धू के जीवन में अपराध, लोकप्रियता और अन्य त्रासदियों का कैसा त्रिकोण था. पुस्तक पंजाब में युवाओं पर नशीली दवाओं और गैंगस्टरों के कनेक्शन को भी सामने लाती है.

सिक्के का दूसरा पहलू
वास्तविकता यह भी है कि पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री का एक दूसरा अंधेरा पक्ष भी है, जिसे अक्सर ग्लैमरस दिखाया. देखना होगा कि क्या श्रीराम राघवन अपनी फिल्म में इस बात को उभार पाएंगेॽ किताब के राइटर जुपिंदरजीत सिंह के अनुसार, किताब प्रकाशित होने के बाद से ही इसमें विभिन्न प्रोडक्शन हाउसों ने काफी दिलचस्पी दिखाई. मैचबॉक्स शॉट्स के अनुसार, किताब में पंजाब के म्यूजिक और वहां के गैंगवार के बीच डरावना मगर दिलचस्प रिश्ता सामने आता है. जो फिल्म की कहानी को आकर्षक बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि मेकर्स इस किताब पर और चर्चा कर रहे हैं. यह भी हो सकता है कि इस पर आगे फिल्म की जगह वेब सीरीज बनाने का फैसला करें.

 

Trending news