शनिवार को एक बार फिर पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग की भगदड़ का मामला गरमाता दिखा. जब तेलंगाना विधानसभा में AIMIM लीडर अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. चलिए बताते हैं सीएम और विधायक ने क्या कहा है.
Trending Photos
संध्या थिएटर में मची भगदड़ का मामला अभी भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को एक बार फिर ये मामला गरमाता दिखा. जब तेलंगाना विधानसभा में AIMIM लीडर अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि जब संध्या थिएटर में भगदड़ मची तो अल्लू अर्जुन ने कहा था कि 'अब फिल्म होगी हिट.' उन्होंने आरोप लगाया कि वह भगदड़ देखने के बावजूद अपनी गाड़ी में बैठे और हाथ हिलाते हुए निकल गए. वहीं सीएम रेवंत रेड्डी का बयान भी सामने आया.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन चार दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर गए थे. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद भी अभिनेता सिनेमा हॉल से बाहर नहीं गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन बाहर निकाला.
विधायक ने बोला अल्लू अर्जुन पर हमला
वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा विधानसभा में इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद रेड्डी ने प्रसारित वीडियो का हवाला देते हुए अल्लू अर्जुन पर रोड शो निकालने और भारी भीड़ के बावजूद भीड़ को देखकर हाथ हिलाने का आरोप लगाया. विधायक ने कहा, 'मैं उस स्टार का नाम नहीं लेना चाहता. फालतू की अहमियत नहीं देना चाहता. मेरी सूचना के मुताबिक, एक फिल्म स्टार थिएटर गए पिक्चर देखने के लिए. फिर भगदड़ मच गई. दो बच्चे गिर गए और एक महिला की मौत हो गई. तब वो फिल् स्टार पीछे मुड़ते हैं और मुस्कुराते हुए कहते हैं कि अब तो पिक्चर हिट होने वाली है. फिर वह भगदड़ को देखते हुए भी वहां नहीं गए. बल्कि अपनी गाड़ी में हाथ हिलाते हुए निकल गए. आखिर इंसानियत कहां है.'
#WATCH | Hyderabad | On Sandhya Theatre incident, AIMIM Leader Akbaruddin Owaisi says, “I do not want to name that famous film star, but as per my knowledge, when that film star was told that there was a stampede outside the theatre, two children had fallen and a woman had died,… pic.twitter.com/eEBH7tSSfd
— ANI (@ANI) December 21, 2024
झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं: बोले अल्लू अर्जुन
4 दिसंबर की संध्या थिएटर घटना पर अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यह पूरी तरह से एक दुर्घटना है. परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. मैं बच्चे (अस्पताल में भर्ती) की स्थिति के बारे में हर घंटे अपडेट ले रहा हूं. उसकी हालत में सुधार हो रहा है, यह बहुत अच्छा है. बहुत सारी गलत सूचनाएं हैं, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. मैं किसी विभाग या राजनेता को दोष नहीं देना चाहता. मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है."
आवेदन पुलिस ने कर दिया था खारिज
रेड्डी ने कहा कि थिएटर प्रबंधन ने दो दिसंबर को पुलिस को एक पत्र लिखा था, जिसमें चार दिसंबर को अल्लू अर्जुन और अन्य लोगों के आने के दौरान सुरक्षा की मांग की गई थी. हालांकि, पुलिस ने भीड़ प्रबंधन में कठिनाइयों का हवाला देते हुए आवेदन को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा कि थिएटर में प्रवेश करने और बाहर निकलने से पहले अभिनेता ने अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकलकर भीड़ को देखकर हाथ हिलाया, जिससे हजारों प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे.
घायल बच्चे तक से नहीं मिले
उन्होंने फिल्मी हस्तियों की इस बात के लिए आलोचना की कि वे अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद उनसे मिलने के लिए उनके घर की ओर कूच कर गए लेकिन घटना में घायल होने के बावजूद अस्पताल में इलाज करा रहे लड़के से मिलने के लिए उन्होंने सहानुभूति तक नहीं दिखाई.
#WATCH | Hyderabad | On Sandhya Theatre incident, Telangana CM Revanth Reddy says, "Akbaruddin Owaisi submitted a request to the Chikkadpally police station on 2nd December to make arrangements for the cast and crew of Pushpa 2 coming to Sandhya theatre for the film's release on… pic.twitter.com/3eNZVGjduq
— ANI (@ANI) December 21, 2024
आम लोगों को परेशान करने वालों को हीं बख्शेंगे
उन्होंने कहा, “मैं फिल्मी हस्तियों से अपील करता हूं कि उन्हें अमानवीय व्यवहार नहीं करना चाहिए.” रेड्डी ने यह भी कहा कि भगदड़ में मौत जैसी अप्रिय घटनाएं होने पर कोई विशेषाधिकार नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों को परेशान करने वालों को नहीं बख्शेगी. हैदराबाद के संध्या थिएटर में चार दिसंबर को भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इनपुट: एजेंसी