Advertisement
trendingPhotos2568882
photoDetails1hindi

2 घंटे 23 मिनट की थ्रिलर फिल्म, 'शैलेजा' को बना दिया 'बजारू औरत'... कहानी में 'कांतरा' और 'पुष्पा 2' तक फेल

अगर आप ओटीटी पर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी कहानी जिसे देखने के बाद आप कांतरा से लेकर पुष्पा 2 जैसी फिल्मों को भूल जाएंगे. ऐसा तगड़ा थ्रिलर और बैकग्राउंड म्यूजिक की आप इस फिल्म के फैन हो जाएंगे. चलिए बताते हैं इसकी कहानी.

पुष्पा 2 को चकनाचूर कर देती है ये फिल्म

1/5
पुष्पा 2 को चकनाचूर कर देती है ये फिल्म

अगर आप ओटीटी पर इस हफ्ते कुछ अच्छा और तगड़ा देखने के लिए सर्च कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं एक शानदार फिल्म. जिसे आप घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं. कहानी ऐसी है कि आप ढाई घंटे तक स्क्रीन से चिपके रहेंगे. तो चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में जिसके विजुअल कांतारा को भी टक्कर देते हैं तो कहानी पुष्पा 2 को भी मात दे देती है.

ये फिल्म है 'मंगलवारम'

2/5
ये फिल्म है 'मंगलवारम'

ये फिल्म है 'मंगलवारम'. ये एक साल 2023 की तेलुगू भाषी फिल्म है जिसे आप ओटीटी पर हिंदी में डब वर्जन भी देख सकते हैं. 'मंगलवारम' को अजय भूपती ने डायरेक्ट किया है. जिसमें लीड रोल में पायल राजपूत, नंदिता श्वेता, दिव्या पिल्लई, अजमल अमीर से लेकर रवींद्र विजय जैसे स्टार्स हैं.

कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस

3/5
कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस

'मंगलवारम' एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. जिसकी कहानी आपको 1996 में महालक्ष्मीपुरम के खूबसूरत से गांव ले जाती है. गांव का सेटअप डायरेक्टर ने इतना शानदार बनाया है कि बिल्कुल हकीकत भरे दृश्य लगते हैं. ये कहानी 4 कथित सुसाइड केस के इर्द-गिर्द शुरू होती है. जो जाकर जुड़ती है शैलेजा से जाकर. जिसे सब प्यार से शैलू बुलाते हैं. 

 

हिलाकर रख देगी कहानी

4/5
हिलाकर रख देगी कहानी

धीरे धीरे कुछ लोग उसे गांव की बजारू औरत साबित कर देते हैं और उसकी भी हत्या हो जाती है. ये कहानी आपको तब और धक धक करती है जब आप एक मुकुट वाले आदमी के सीन्स देखेंगे. अब फिल्म देखकर आपको पता चलेगा कि आखिर वो आदमी कौन है. आखिर शैलू कैसे मर जाती है.

 

जियो पर देखिए सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

5/5
जियो पर देखिए सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

'मंगलवारम' फिल्म को आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं. कहानी में कूट-कूटकर सस्पेंस भरा है. जिसे आप किलर समझेंगे वो नहीं बल्कि वो किलर निकलेगा जिसके बारे में आपने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़