Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेज़ को लगातार ऑपरेशंस में कामयाी मिल रही है. हाल ही में दो अलग-अलग जगहों से 3 आतकंवादियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इन तीनों के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है.
Trending Photos
Jammu Kashmir: बारामूला जिले के सोपोर इलाके में चैकिंग के दौरान आतंकवादियों के दो सहयोगी पकड़े गए. पुलिस के मुताबिक सोपोर पुलिस, 32आरआर और सीआरपीएफ समेत सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के ज़रिए यारबुघ में नाके पर चैकिंग के दौरान 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार और विस्फोटक भी बरामद भी किए गए हैं. इससे पहले एक अन्य ऑपरेशन में बांदीपोरा में हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया था.
गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान राशिद अहमद भट पुत्र मोहम्मद भट निवासी अरवानी अनंतनाग और साजिद इस्माइल हारू पुत्र मोहम्मद इस्माइल हारू निवासी अरवानी अनंतनाग के तौर पर हुई है. उनके पास से 01 पिस्तौल, पांच जिंदा राउंड (9 एमएम), 02 हैंड ग्रेनेड (चीनी) और 10600 नकद बरामद किए गए.
एक अन्य घटना को लेकर एक सीनियर अफसर ने कहा,'सुरक्षा बलों ने मोबाइल चेक-पोस्ट पर जांच के दौरान बांदीपोरा के नादिहाल इलाके में हथियार और गोला-बारूद के साथ एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने आगे बताया कि बांदीपुरा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने नादिहाल में एक संयुक्त चौकी स्थापित की. इसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा.
फोर्सेज़ ने संदिग्ध व्यक्ति को वॉर्निंग भी दी लेकिन उसने भागने की कोशिश की तो सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान संदिग्ध के कब्जे से एक पिस्तौल, एक हथगोला और 15 राउंड गोला-बारूद भी बरामद किया गया.
आगे की जानकारी हासिल करने के लिए सोपोर और बांदीपुरा पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि जांच से उन्हें साजिश और उन्हें निर्देश देने वालों के बारे में जानने में मदद मिलेगी. साथ ही यह भी पता चलेगा कि वो किसके लिए काम कर रहे थे और उनके मंसूबे क्या हैं. पूछताछ के बाद कुछ और लोगों के गिफ्तार होने की संभावना है.